वीडियो: सोलापुर में अपने बचपन को याद कर पीएम मोदी भावुक हुए, गरीबों के लिए बने 15,000 नवनिर्मित घरों को हाउसिंग सोसाइटी को समर्पित किया

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: January 19, 2024 12:53 PM2024-01-19T12:53:36+5:302024-01-19T12:55:16+5:30

पीएम आवास योजना के अंतर्गत गरीबों के लिए बनी सबसे बड़ी सोसायटी के लोकार्पण की बात करते हुए अपने बचपन को याद कर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हुए।

PM Modi gets emotional remembering his childhood in Solapur PMAY-Urban Houses Completion | वीडियो: सोलापुर में अपने बचपन को याद कर पीएम मोदी भावुक हुए, गरीबों के लिए बने 15,000 नवनिर्मित घरों को हाउसिंग सोसाइटी को समर्पित किया

सोलापुर में पीएमएवाई-शहरी आवास के पूरा होने पर चर्चा करते हुए पीएम मोदी भावुक हो गए

Highlightsसोलापुर में अपने बचपन को याद कर पीएम मोदी भावुक हुएपीएमएवाई-शहरी आवास के पूरा होने पर चर्चा करते हुए पीएम मोदी भावुक हो गए गरीबों के लिए बने 15,000 नवनिर्मित घरों को हाउसिंग सोसाइटी को समर्पित किया

नई दिल्ली: महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई-शहरी) आवास योजना के जीवन बदलने वाले प्रभाव के बारे में बात करते समय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो गए। शुक्रवार को सोलापुर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करते हुए पीएम मोदी ने 15,000 नवनिर्मित घरों को रायनगर हाउसिंग सोसाइटी को समर्पित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से 22 जनवरी को अपने घरों को राम ज्योति से जगमगाने को भी कहा।

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश में लंबे समय तक गरीबी हटाओ के नारे लगते रहे लेकिन गरीबी नहीं हटी। गरीबों के नाम पर योजनाएं तो बनाई जाती थीं, लेकिन उनका लाभ गरीबों को नहीं मिलता था। उनके हक का पैसा बिचौलिये लूट जाते थे।  पहले की सरकारों की नीति, नीयत और निष्ठा कठघरे में थी।

पीएम आवास योजना के अंतर्गत गरीबों के लिए बनी सबसे बड़ी सोसायटी के लोकार्पण की बात करते हुए अपने बचपन को याद कर पीएम भावुक भी हुए। उन्होंने कहा, "विश्वकर्मा साथियों का जीवन बदलने के लिए हमने ''पीएम विश्वकर्मा योजना'' बनाई है। इस योजना के तहत इन साथियों को ट्रेनिंग दी जा रही है, आधुनिक उपकरण दिए जा रहे हैं।"

प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए आत्मनिर्भर भारत बनाना जरूरी है, और आत्मनिर्भर भारत बनाने में हमारे छोटे, लघु और कुटीर उद्योगों की बहुत बड़ी भागीदारी है। इसलिए केंद्र सरकार, MSMEs को, छोटे उद्योगों को लगातार बढ़ावा दे रही है। केंद्र में हमारी सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत, दुनिया की टॉप तीन अर्थव्यवस्था में शामिल होने वाला है।  मैंने देशवासियों को गारंटी दी है कि आने वाले मेरे टर्म में, मैं भारत को दुनिया के पहले तीन देशों में लाकर खड़ा करूंगा

Web Title: PM Modi gets emotional remembering his childhood in Solapur PMAY-Urban Houses Completion

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे