गायब NCP विधायक दौलत दरौदा मीडिया के सामने आए, कहा-पार्टी नहीं बदलूंगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 24, 2019 12:59 IST2019-11-24T12:59:24+5:302019-11-24T12:59:24+5:30

एनसीपी  ने अपने एक विधायक दौलत दरोदा ने कहा कि मैं शरद पवार व अजित पवार के फैसले के साथ हूं। उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी बदलने का कोई सवाल ही नहीं है।

NCP MLA Daulat Daroda, for whom a missing person's complaint was filed:said I'm safe and i will not change party | गायब NCP विधायक दौलत दरौदा मीडिया के सामने आए, कहा-पार्टी नहीं बदलूंगा

लापता एनसीपी विधायक दरौदा ने दिया बयान

Highlightsशरद पवार व अजित जो भी फैसला लेंगे मैं उसके साथ हूं: दरौदा  शाहपुर से एनसीपी विधायक हैं दौलत दरोदा

महाराष्ट्र में राजनीतिक उलटफेर के बीच शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी  ने अपने एक विधायक के लापता होने की शिकायत थाने में दर्ज करायी थी। इसके बाद लापता विधायक ने मीडिया के सामने आकर कहा कि मैं एनसीपी से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचा हूं। ऐसे में मेरे पार्टी बदलने का कोई सवाल ही नहीं उठता है। इसके आगे उन्होंने यह भी कहा है कि शरद पवार व अजित पवार जो भी फैसला लेंगे मैं उस फैसले के साथ हूं।    

जानकारी के लिए आपको बता दें कि शाहपुर के राकांपा विधायक दौलत दरोदा शनिवार को दक्षिण मुंबई में राजभवन पहुंचने के बाद लापता हो गये थे। राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह में देवेंद्र फड़नवीस ने मुख्यमंत्री पद की और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

एक अधिकारी ने बताया था कि दरोदा अपने बेटे करण के साथ शुक्रवार रात ठाणे में अपने निर्वाचन क्षेत्र से निकले थे और मुंबई पहुंचने के बाद से उनसे संपर्क नहीं हो पाया। इस बात की खबर फैलते ही पूर्व विधायक पांडुरंग बरोड़ा शाहपुर थाना पहुंचे और उन्होंने दरोदा के लापता होने के बारे में थाने में शिकायत दर्ज करायी थी ।

यही नहीं  दरोदा के बेटे करण ने भी मुंबई में संवाददताओं से कहा था कि उनके पिता शनिवार सुबह से ही उनसे संपर्क में नहीं हैं । करण ने कहा था कि उनके पिता राकांपा संस्थापक शरद पवार के साथ हैं।

Web Title: NCP MLA Daulat Daroda, for whom a missing person's complaint was filed:said I'm safe and i will not change party

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे