गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में NCP सांसद उदयन राजे भोंसले बीजेपी में हुए शामिल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 14, 2019 09:52 AM2019-09-14T09:52:35+5:302019-09-14T09:52:35+5:30

पिछले महीने, भोसले ने सतारा में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रशंसा की थी। उन्होंने पिछली कांग्रेस-राकांपा सरकार पर अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास में ‘‘बाधाएं’’ पैदा करने का भी आरोप लगाया।

NCP Lok Sabha MP and descendant of Shivaji Maharaj Udayanraje Bhosale joins BJP in presence Amit Shah and Maharashtra CM Devendra Fadnavis | गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में NCP सांसद उदयन राजे भोंसले बीजेपी में हुए शामिल

गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में NCP सांसद उदयन राजे भोंसले बीजेपी में हुए शामिल

शिवाजी के वंशज और एनसीपी के लोकसभा सांसद रहे उदयन राजे भोंसले आज (14 सितंबर) को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ज्वॉइन की। बीजेपी अध्यक्ष व गृह मंत्री अमित शाह और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए।

बता दें कि सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज और महाराष्ट्र के चार राकांपा सांसदों में से एक भोंसले ने ट्विटर पर यह घोषणा की थी। सोशल मीडिया साइट पर एक ग्राफिक साझा करते हुए, भोंसले ने कहा कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह और नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल भी दिल्ली में इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

’ उल्लेखनीय है कि पिछले महीने, भोसले ने सतारा में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रशंसा की थी। उन्होंने पिछली कांग्रेस-राकांपा सरकार पर अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास में ‘‘बाधाएं’’ पैदा करने का भी आरोप लगाया।

राकांपा सांसद ने यह भी कहा था कि उन्हें अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास को ध्यान में रख कर निर्णय करना होगा । भोसले के रिश्तेदार तथा सतारा विधायक शिवेंद्रसिन्ह भोसले हाल ही में भाजपा में शामिल हो गए थे । बुधवार को राकांपा नेता गणेश नाइक भगवा पार्टी में शामिल हो गए थे ।

Web Title: NCP Lok Sabha MP and descendant of Shivaji Maharaj Udayanraje Bhosale joins BJP in presence Amit Shah and Maharashtra CM Devendra Fadnavis

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे