Konkan Trains Alert: कोंकण रेलवे रूट पर जलभराव, इन ट्रेनों के मार्ग में हुआ बदलाव, यहां पढ़ें

By आकाश चौरसिया | Updated: July 10, 2024 10:45 IST2024-07-10T10:21:17+5:302024-07-10T10:45:09+5:30

Konkan Railways Trains Alert: कोंकण रेलवे ने अलर्ट जारी करते हुए सूचित किया है कि बुलेटिन नंबर 3 डेट 10.7.2024 के तहत पानी भरने से पेरनमेम टनल जो कि मदुरे-पेरनेम सेक्शन के बीच स्थित है, वहां पानी भर गया है और इसलिए कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं।

Mumbai Train Alert Waterlogging on Konkan Railway route changes in the routes of these trains | Konkan Trains Alert: कोंकण रेलवे रूट पर जलभराव, इन ट्रेनों के मार्ग में हुआ बदलाव, यहां पढ़ें

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsकोंकण रेलवे रूट पर जलभराव कई ट्रेनों के मार्ग को रेलवे ने बदल दिया हैफिलहाल अभी तक कोई असल वजह सामने नहीं आई है

Konkan Railways Trains Alert: महाराष्ट्र में हुई भारी बारिश के बाद कई जगह पानी भरने से विभिन्न ट्रेनों के रूट में बदलाव कर दिया गया है। यह इसलिए भी किया गया है क्योंकि मदुरे-पेरनेम खंड के बीच पेरनेम सुरंग में अभी भी पानी निकल रहा है। दूसरी तरफ कोंकण रेलवे ने अलर्ट जारी करते हुए सूचित किया है कि बुलेटिन नंबर 3 डेट 10.7.2024 के तहत पानी भरने से पेरनमेम टनल जो कि मदुरे-पेरनेम सेक्शन के बीच स्थित है, वहां पानी भर गया है और इसलिए कई ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। 

कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन (केआरसीएल) के उप महाप्रबंधक बबन घाटगे ने कहा, "मदुरे-पेरनेम खंड के बीच पेरनेम सुरंग में पानी निकलने के कारण मंगलवार दोपहर 2.35 बजे से कोंकण रेलवे मार्ग पर ट्रेन यातायात प्रभावित हुआ।" उन्होंने कहा, जलभराव हटा दिया गया और मंगलवार रात 10.13 बजे यातायात मंजूरी दे दी गई।

अधिकारी ने कहा, हालांकि, यही समस्या मंगलवार रात को 2.59 बजे अधिक तीव्रता के साथ दोबारा सामने आई। इस कारण कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा और कोंकण रेलवे रूट पर जा रही ट्रेनों के मार्ग को भी बदल दिया गया। 

कोंकण रेलवे कॉरपोरेशन द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें 10104 मंडोवी एक्सप्रेस (मडगांव से मुंबई), 50108 मडगांव से सावंतवाड़ी (महाराष्ट्र) पैसेंजर ट्रेन, 22120 मडगांव से मुंबई तेजस एक्सप्रेस, 12052 मडगांव से मुंबई जनशताब्दी शामिल हैं। एक्सप्रेस और 10106 सावंतवाड़ी-दिवा एक्सप्रेस।

इसमें कहा गया है कि परिवर्तित ट्रेनों में 19577 तिरुनेलवेली-जामनगर एक्सप्रेस, 16336 नागरकोइल-गांधीधाम एक्सप्रेस, 12283 एर्नाकुलम-हजरत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस, 22655 एर्नाकुलम-हज़रत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस और 16346 तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस हैं।

Web Title: Mumbai Train Alert Waterlogging on Konkan Railway route changes in the routes of these trains

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे