महाराष्ट्र: शिवसेना ने देवेंद्र फड़नवीस पर कसा तंज, कहा- पीएम मोदी और उद्धव ठाकरे भाई-भाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 29, 2019 09:38 AM2019-11-29T09:38:04+5:302019-11-29T09:38:04+5:30

शिवसेना, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस से मिलाकर बनी महाराष्ट्र विकास आघाड़ी सरकार का गठन कर लिया है। उद्धव ठाकरे ने सीएम पद की शपथ ली और उसके साथ ही छह ने मंत्री पद की।

Maharashtra: Shiv Sena says tight grip on Devendra Fadnavis, says PM Modi and Uddhav Thackeray | महाराष्ट्र: शिवसेना ने देवेंद्र फड़नवीस पर कसा तंज, कहा- पीएम मोदी और उद्धव ठाकरे भाई-भाई

महाराष्ट्र: शिवसेना ने देवेंद्र फड़नवीस पर कसा तंज, कहा- पीएम मोदी और उद्धव ठाकरे भाई-भाई

Highlightsउद्धव ठाकरे तीनों दलों के 'महाराष्ट्र विकास आघाड़ी' सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। राज्य में बीजेपी विपक्षी पार्टी बनी है और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को विरोधी दल का नेता चुना गया है।

महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण लेने के बाद शिवसेना ने राज्य के पूर्व सीएम देवेंद्र फड़नवीस पर तंज कसा है। इसके साथ ही शिवसेना ने पीएम मोदी और उद्धव ठाकरे को भाई-भाई कहा। शिवसेना ने यह बात अपने मुखपत्र 'सामना' की संपादकीय में कहा है। पार्टी में संपादकीय में पार्टी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्धव ठाकरे का रिश्ता भाई-भाई का है, इसलिए महाराष्ट्र के छोटे भाई को प्रधानमंत्री के रूप में साथ देने की जिम्मेदारी पीएम मोदी की बनती है। 

इसके अलावा संपादकीय में पार्टी ने देवेंद्र फड़नवीस पर राज्य पर पांच लाख करोड़ का कर्ज लादने के लिए तंज कसा। जानिए पार्टी ने सामना संपादकीय में और क्या-क्या कहा...

'महाराष्ट्र की राजनीति में बीजेपी-शिवसेना में अन-बन है लेकिन नरेंद्र मोदी और उद्धव ठाकरे का रिश्ता भाई-भाई का है। इसलिए महाराष्ट्र के छोटे भाई को प्रधानमंत्री के रूप में साथ देने की जिम्मेदारी श्री मोदी की है। प्रधानमंत्री पूरे देश के होते हैं, सिर्फ एक पार्टी के नहीं होते। इसे स्वीकार करें तो जो हमारे विचारों के नहीं हैं, उनके लिए सरकार अपने मन में राग-लोभ क्यों रखे? महाराष्ट्र की जनता ने जो निर्णय दिया है, दिल्ली उसका सम्मान करे और सरकार की स्थिरता न डगमगाए, इसका खयाल रखे।'

'महाराष्ट्र की राजनीति में बीजेपी-शिवसेना में अन-बन है लेकिन नरेंद्र मोदी और उद्धव ठाकरे का रिश्ता भाई-भाई का है। इसलिए महाराष्ट्र के छोटे भाई को प्रधानमंत्री के रूप में साथ देने की जिम्मेदारी श्री मोदी की है। प्रधानमंत्री पूरे देश के होते हैं, सिर्फ एक पार्टी के नहीं होते। इसे स्वीकार करें तो जो हमारे विचारों के नहीं हैं, उनके लिए सरकार अपने मन में राग-लोभ क्यों रखे? महाराष्ट्र की जनता ने जो निर्णय दिया है, दिल्ली उसका सम्मान करे और सरकार की स्थिरता न डगमगाए, इसका खयाल रखे।'

वहीं, शिवसेना, राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस से मिलाकर बनी महाराष्ट्र विकास आघाड़ी सरकार का गठन कर लिया है। उद्धव ठाकरे ने सीएम पद की शपथ ली और उसके साथ ही छह ने मंत्री पद की। उद्धव ठाकरे तीनों दलों के 'महाराष्ट्र विकास आघाड़ी' सरकार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वहीं राज्य में बीजेपी विपक्षी पार्टी बनी है और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को विरोधी दल का नेता चुना गया है। देवेंद्र फड़नवीस के विरोधी दल के नेता चुने जाने पर शिवसेना नेता संजय राउत ने अपने ही अंदाज में बीजेपी नेता पर तंज कसा है। 

संजय राउत ने लिखा है, ''महाराष्ट्र में विरोधी पक्ष ही नहीं रहेगा, यह दावा करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस को विरोधी दल नेता चुने जाने पर हार्दिक बधाई...!'' बता दें कि देवेंद्र फड़नवीस ने कई कार्यक्रमों में ये बयान दिया था कि महाराष्ट्र में कभी भी कोई विपक्षी पार्टी नहीं रहेगी। 

Web Title: Maharashtra: Shiv Sena says tight grip on Devendra Fadnavis, says PM Modi and Uddhav Thackeray

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे