महाराष्ट्र चुनावः बागी तय करेंगे आर्णी सीट पर हार-जीत, 11 उम्मीदवार मैदान में 

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: October 17, 2019 06:02 AM2019-10-17T06:02:22+5:302019-10-17T06:02:22+5:30

Maharashtra Polls: आर्णी निर्वाचन क्षेत्र में आर्णी तहसील, घाटंजी तहसील तथा  पांढरकवड़ा तहसील का क्षेत्र शामिल है. सभी गांवों में जाकर मतदाताओं से संपर्क साधने का प्रयास उम्मीदवार कर रहे हैं.

maharashtra polls: arni assembly constituency, bjp congress fight | महाराष्ट्र चुनावः बागी तय करेंगे आर्णी सीट पर हार-जीत, 11 उम्मीदवार मैदान में 

File Photo

Highlightsआर्णी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस, भाजपा और भाजपा के बागी पूर्व विधायक के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. यहां उम्मीदवार की हार-जीत बागी उम्मीदवार को मिलने वाले मतों पर निर्भर करेगी.

आर्णी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस, भाजपा और भाजपा के बागी पूर्व विधायक के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा. यहां उम्मीदवार की हार-जीत बागी उम्मीदवार को मिलने वाले मतों पर निर्भर करेगी. इस क्षेत्र में पूर्व मंत्री कांग्रेस के अधिवक्ता शिवाजीराव मोघे, भाजपा के पूर्व विधायक डॉ. संदीप धुव्रे और निवर्तमान विधायक भाजपा के बागी राजू तोड़साम समेत कुल 11 उम्मीदवार मैदान में हैं.

तोड़साम को इस बात का भरोसा था कि उन्हें भाजपा की ओर से पुन: मैदान में उतारा जाएगा. उन्होंने इसकी तैयारी भी कर ली थी. लेकिन दो पत्नियों के विवाद की वजह से चर्चा में आए अपने विधायक की टिकट भाजपा ने काट दी थी. जिससे नाराज होकर राजू तोड़साम अब मैदान में बतौर निर्दलीय उतरे हैं.

आर्णी निर्वाचन क्षेत्र में आर्णी तहसील, घाटंजी तहसील तथा  पांढरकवड़ा तहसील का क्षेत्र शामिल है. सभी गांवों में जाकर मतदाताओं से संपर्क साधने का प्रयास उम्मीदवार कर रहे हैं. आदिवासी बहुल क्षेत्र होने की वजह से यहां अब भी प्रचार में गति नहीं आई है. भाजपा-कांग्रेस की ओर से कुछ स्टार प्रचारकों के यहां आने की चर्चा है.

Web Title: maharashtra polls: arni assembly constituency, bjp congress fight

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे