सुनील चौरसिया अमरावती जिले में लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा चुनाव निर्दलीय उम्मीदवारों का हमेशा बोलबाला रहता है. यह निर्दलीय उम्मीदवार प्रमुख उम्मीदवारों की जीत-हार के आंकड़ों को प्रभावित करते रहे हैं. अमरावती जिले में आठ विधानसभा क्षेत्र हैं.
इनमें से बडनेरा और अचलपुर विधानसभा क्षेत्र से 2014 के चुनाव में दो निर्दलीय प्रत्याशी जीत हासिल कर चुके हैं. बडनेरा से रवि राणा और अचलपुर से बच्चू कडू ने राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों को पटखनी दी थी.
इस चुनाव में कुल 54 निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में थे. इन प्रत्याशियों ने करीब 1 लाख 57,352 वोट हासिल किए थे. भले ही अधिकांश निर्दलीय उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी, लेकिन मुख्य उम्मीदवारों की जीत-हार में अंतर इन लोगों ने जो वोट लिए थे उसे ही माना गया. प्रत्येक विधानसभा से दो हजार से अधिक वोट निर्दलीयों ने लिए थे.
इस बार 47 मैदान में
टिकट नहीं मिलने से बगावत और स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने वालों उम्मीदवारों का आंकड़ा 47 है. इस बार अमरावती, दर्यापुर सीट पर दो बगावत करने वाले उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. धामणगांव विधानसभा क्षेत्र में 11, बडनेरा में 10, अमरावती में 9, तिवसा, दर्यापुर, मेलघाट और अचलपुर में 3-3 और मोर्शी में 5 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.