महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे के 'शिवसेना का सीएम' वाले बयान पर बीजेपी ने कहा, 'सच्चाई क्या होगी, ये बाद में देखेंगे'

By विनीत कुमार | Published: October 7, 2019 06:56 PM2019-10-07T18:56:54+5:302019-10-07T18:58:18+5:30

उद्धव ठाकरे ने पिछले महीने भी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए किसी शिव सैनिक के सीएम बनने की अपनी इच्छा की बात कही थी। शिव सेना इस बार महाराष्ट्र में 288 सीटों में 124 पर चुनाव लड़ रही है।

Maharashtra Election 2019 Uddhav Thackeray desire for Sena CM, BJP says no harm in expressing desire | महाराष्ट्र: उद्धव ठाकरे के 'शिवसेना का सीएम' वाले बयान पर बीजेपी ने कहा, 'सच्चाई क्या होगी, ये बाद में देखेंगे'

उद्धव ठाकरे के 'शिव सैनिक सीएम' वाले बयान पर बीजेपी की प्रतिक्रिया (फाइल फोटो)

Highlightsउद्धव ठाकरे के बयान पर बीजेपी ने कहा- सच्चाई क्या है, ये बाद में देखेंगेउद्धव ठाकरे ने किसी शिव सैनिक के महाराष्ट्र के सीएम बनने की इच्छा जताई है

बीजेपी ने कहा है कि उद्धव ठाकरे द्वारा महाराष्ट्र में किसी शिव सैनिक के सीएम बनने की इच्छा की बात करने में कुछ भी गलत नहीं है। बीजेपी ने साथ ही कहा कि यह देखने वाली बात होगी कि सच क्या होता है, इसके बारे में समय आने पर बात होगी। बीजेपी की ओर से यह बातें प्रकाश जावड़ेकर ने कही। केंद्र में मंत्री जावड़ेकर ने कहा, 'किसी इच्छा को जाहिर करना कोई मुद्दा नहीं है। सच क्या होता है, इसे हम बाद में देखेंगे।'   

इससे पहले उद्धव ठाकरे का शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' को दिया इंटरव्यू सोमवार को खूब चर्चा में रहा। इस इंटरव्यू में उद्धव ठाकरे ने भरोसा जताते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि एक दिन कोई शिव सैनिक महाराष्ट्र का सीएम बनेगा। उद्धव ने कहा कि उन्होंने अपने पिता बाल ठाकरे से इस बारे में वादा किया है।

उद्धव ने इस इंटरव्यू में कहा, 'मैं जब तक शिव सेना प्रमुख (बाल ठाकरे) को दिया हुआ वादा पूरा नहीं कर लेता, शांति से नहीं बैठूंगा। मैं उनके शिव सैनिक को मुख्यमंत्री बनाऊंगा। जब तक ये पूरा नहीं होता मैं राजनीति छोड़ने वाला नहीं हूं।'

पिछले महीने भी उद्धव ठाकरे ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इसी बात का जिक्र किया था। बता दें कि शिव सेना महाराष्ट्र में 288 सीटों में 124 पर चुनाव लड़ रही है। वहीं, शिव सेना के गठबंधन वाली बीजेपी ने 150 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। बाकी बचे सीट बीजेपी के दूसरे सहयोगियों को दिये गये हैं।

महाराष्ट्र का यह विधानसभा चुनाव शिवसेना के लिए इस लिहाज से भी महत्वपूर्ण है क्योंकि उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी मैदान में हैं। यह पहली बार है जब ठाकरे परिवार को कोई सदस्य चुनाव लड़ रहा है। आदित्य ठाकरे मुंबई के वर्ली सीट से चुनावी मैदान में खड़े हैं। महाराष्ट्र चुनाव के लिए वोटिंग 21 अक्टूबर को है जबकि चुनावी नतीजे 24 तारीख को आएंगे।

Web Title: Maharashtra Election 2019 Uddhav Thackeray desire for Sena CM, BJP says no harm in expressing desire

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे