महाराष्ट्र चुनाव: फिल्म से प्रेरित होकर उम्मीदवार ने 10 रुपये के सिक्कों में जमा कराई 10 हजार की जमानत राशि

By भाषा | Published: October 6, 2019 09:23 AM2019-10-06T09:23:14+5:302019-10-06T09:23:14+5:30

Santosh Sabde: लातूर विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में लड़ रहे संतोष साबदे ने अपनी 10 हजार रुपये की जमानत राशि 10 रुपये के सिक्कों में जमा कराई

Maharashtra Election 2019: Inspired By Film, Latur Candidate pays poll deposit in Rs 10 coins | महाराष्ट्र चुनाव: फिल्म से प्रेरित होकर उम्मीदवार ने 10 रुपये के सिक्कों में जमा कराई 10 हजार की जमानत राशि

लातूर के निर्दलीय उम्मीदवार संतोष साबदे ने 10 रुपये के सिक्कों में जमा कराई जमानत राशि

Highlightsलातूर विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार हैं संतोष साबदेसाबदे ने कहा कि उनको ये विचार मराठी फिल्म से आया था

मुम्बई: महाराष्ट्र के लातूर विधानसभा सीट से एक उम्मीदवार ने एक मराठी फिल्म से प्रेरित होकर 10 रुपये के सिक्कों में अपनी चुनावी जमानत राशि जमा कराई है। उनका मकसद इस बात की ओर ध्यान आकर्षित करना है कि स्थानीय दुकानदार इन सिक्कों को वैध मुद्रा नहीं मानते हैं।

मध्य महाराष्ट्र के इस शहर से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे संतोष साबदे ने कहा कि चुनाव आयोग के अधिकारी शुक्रवार को सिक्कों में जमानत राशि लेने से हिचक रहे थे, लेकिन ‘‘अंतत: वे मान गए।’’

मराठी फिल्म से आया सिक्के में जमानत राशि देने का विचर

विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों को 10,000 रुपये जमानत राशि के तौर पर जमा कराने होते हैं। राज्य में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए शुक्रवार नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन था। मार्कंड अनसपुरे अभिनीत 2009 की मराठी फिल्म ‘‘गलीत गोंधाल दिल्लीत मुजरा’’ में दिखाया गया है कि चुनाव लड़ने वाला नायक सिक्कों में जमानत राशि जमा कराता है और उसे गिनने में अधिकारियों के पसीने छूट जाते हैं।

साबदे (28) ने कहा कि उन्होंने फिल्म देख कर ऐसा किया, ‘‘लेकिन जनहित में किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने फिल्म देखी थी। सिक्कों में जमानत राशि देने का विचार वहीं से आया।’’ साबदे ने कहा, ‘‘मुझे नहीं पता, लेकिन लातूर के लोग 10 रुपये का सिक्का लेने में हिचकते हैं जबकि यह वैध मुद्रा है। इसलिए इस मुद्दे की तरफ ध्यान आकर्षित करने के लिए मैंने 10 रुपये के सिक्के जमा कराने का निर्णय किया।’’

उन्होंने कहा कि उन्होंने उन लोगों से ये सिक्के प्राप्त किए, जो ‘अस्वीकार्यता’ के कारण इसे खर्च नहीं कर पाए थे। चुनाव अधिकारी शुरू में इन सिक्कों को लेने से हिचक रहे थे, जिसके बाद साबदे ने स्थानीय मीडिया से संपर्क किया। साबदे ने कहा, ‘‘चुनाव अधिकारियों को जब पता चला कि मैं मीडिया से बात कर रहा हूं तब उन्होंने मुझसे संपर्क किया। पहले उन्होंने कहा कि वे 1,000 रूपये सिक्कों में लेंगे और शेष राशि नोट के रूप में लेंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने जब इस बात पर जोर दिया कि ये सिक्के वैध मुद्रा हैं और इन्हें अवश्य स्वीकार किया जाना चाहिए। अंतत: उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया।’’ 

Web Title: Maharashtra Election 2019: Inspired By Film, Latur Candidate pays poll deposit in Rs 10 coins

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे