महाराष्ट्र चुनाव: सीएम देवेंद्र फड़नवीस के नामांकन पर आपत्तियां खारिज, कांग्रेस, आप ने उठाए थे सवाल

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: October 6, 2019 08:06 AM2019-10-06T08:06:00+5:302019-10-06T08:06:00+5:30

Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस के नामांकन को लेकर कांग्रेस द्वारा उठाई गई आपत्तियां हुई खारिज

Maharashtra assembly polls 2019: Congress Objections over Devendra Fadnavis's Nomination rejected | महाराष्ट्र चुनाव: सीएम देवेंद्र फड़नवीस के नामांकन पर आपत्तियां खारिज, कांग्रेस, आप ने उठाए थे सवाल

देवेंद्र फड़नवीस के नामांकन पर कांग्रेस, आप की आपत्तियां खारिज

Highlightsसीएम देवेंद्र फड़नवीस के नामांकन को लेकर उठाई गईं आपत्तियां खारिजकांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने लगाया नामांकन में धोखाधड़ी का आरोप

नागपुर: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस द्वारा दक्षिण पश्चिम नागपुर से भाजपा उम्मीदवार के रूप में दाखिल नामांकन को लेकर शनिवार को दिनभर उठापटक चली। बहरहाल आर.ओ. (रिटर्निंग ऑफिसर) ने शाम को सभी आपत्तियों को खारिज कर नामांकन को वैध घोषित कर दिया। इस बीच कांग्रेस ने नामांकन में धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए शहर के सदर थाने के साथ-साथ चुनाव अधिकारी एवं चुनाव आयोग से गुहार लगाई है। 

भाजपा ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए आरोप लगाया कि कांग्रेस वातावरण खराब करने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस प्रत्याशी आशीष देशमुख ने सुबह आर.ओ. के सामक्ष फडनवीस के नामांकन पर आपत्ति जताते हुए कहा कि हलफनामे में नोटरी की मुहर में स्पष्ट लिखा है कि उनका लाइसेंस 28 दिसंबर 18 को समाप्त हो चुका है। नामांकन के बाद दस्तावेज जोड़े गए हैं। इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने रामगिरी जैसे सरकारी निवास का बकाया नहीं होने का प्रमाणपत्र पेश नहीं किया। 

जानकारी मिलते ही शहर भाजपा महासचिव संदीप जोशी भी समर्थकों के साथ पहुंच गए। इसी बीच मुख्यमंत्री का पक्ष रखने के लिए अधिवक्ता उदय डवले को अधिकृत करने का फैसला करते हुए इस संदर्भ में पत्र फैक्स से भेजा गया। लेकिन विपक्ष ने फैक्स पर हस्ताक्षर नहीं होने की बात कहते हुए इसका भी विरोध किया। 

इस बीच आर.ओ. ने नामांकन को सील करते हुए दोपहर चार बजे सुनवाई का फैसला किया। इस बीच आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार ने भी नामांकन पर आपत्ति उठाते हुए कहा कि उन्होंने टेलीफोन, निवास आदि का बकाया होने का प्रमाणपत्र पेश नहीं किया है। कांग्रेस एवं आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शाम को नामांकन रद्द करने की मांग करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन भी किया।

Web Title: Maharashtra assembly polls 2019: Congress Objections over Devendra Fadnavis's Nomination rejected

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे