महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: 40 सीटों पर युवा चेहरों को मौका, कांग्रेस चयन समिति का फैसला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 19, 2019 08:16 AM2019-09-19T08:16:58+5:302019-09-19T08:18:15+5:30

कांग्रेस ने अपने हिस्से की 125 सीटों में से 40 सीटों पर युवा चेहरों को अवसर देने का निर्णय किया है.  

Maharashtra Assembly elections 2019 Congress selection committee gets 40 ticket Youth faces | महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: 40 सीटों पर युवा चेहरों को मौका, कांग्रेस चयन समिति का फैसला

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: 40 सीटों पर युवा चेहरों को मौका, कांग्रेस चयन समिति का फैसला

Highlightsसूत्रों ने बताया कि जिन सीटों पर पार्टी के पास बतौर उम्मीदवार युवा चेहरे हैं वहां उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. कांग्रेस के कई नेता दल बदलकर भाजपा या शिवसेना में चले गए हैं, इससे भी युवाओं के लिए रास्ता खुला है

अतुल कुलकर्णी

राज्य में आसन्न विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के बीच  समझौता हो चुका है. प्रत्येक पार्टी 125 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस बात को लेकर दोनों दलों के नेताओं में सहमति बन चुकी है.

कांग्रेस ने अपने हिस्से की 125 सीटों में से 40 सीटों पर युवा चेहरों को अवसर देने का निर्णय किया है.  

कांग्रेस के हिस्से की 125 सीटों में से 61 सीटों पर नामों की घोषणा पार्टी की चयन समिति जल्द करेगी शेष सीटों के उम्मीदवारों के नाम उसके बाद घोषित किए जाएंगे.

कांग्रेस की स्क्रुटनी समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया इन नामों का ऐलान करेंगे. जिन विधानसभा क्षेत्रों में प्रौढ़ अथवा उम्रदराज नेता संभावित उम्मीदवार हैं या वर्तमान विधायक प्रत्याशी हो सकते हैं ऐसी सीटों के लिए सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.

सूत्रों ने बताया कि जिन सीटों पर पार्टी के पास बतौर उम्मीदवार युवा चेहरे हैं वहां उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी. युवा चेहरों को अवसर देने के मकसद से पार्टी ने  40 सीटों पर उन्हें चुनाव मैदान में उतारने का निर्णय किया है हालांकि यह कौन-कौन सी सीटें होंगी यह अभी तय नहीं हुआ है.

युवक कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सत्यजीत तांबे ने बताया कि पार्टी के कई युवा नेता पंचायत समिति, जिला परिषद स्तर पर अच्छा काम कर रहे हैं लेकिन उम्रराज नेताओं के कारण उन्हें अवसर नहीं मिल पा रहा. अब पार्टी ने फैसला किया है कि ऐसे युवा चेहरों को आगे लाया जाए. जो नेता पार्टी छोड़कर चले गए हैं अब उनके स्थान पर युवा चेहरों को आगे किया जाएगा.

पार्टी छोड़कर जानेवालों ने दिया युवाओं का बड़ा अवसर
युवक कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष सत्यजीत तांबे ने बताय कि हमारी पार्टी के कई नेता दल बदलकर भाजपा या शिवसेना में चले गए हैं. यह युवा प्रत्याशियों के लिए बड़ा अवसर है.

पार्टी विचार कर रही है कि प्रदेश की बहुत सी सीटों पर युवा चेहरों को अवसर दिया जाए इससे युवा नेताओं को अपनी नेतृत्व क्षमता को सिद्ध करने का अवसर भी मिलेगा.

Web Title: Maharashtra Assembly elections 2019 Congress selection committee gets 40 ticket Youth faces

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे