भूकंप से कांपी महाराष्ट्र की जमीन, रिक्टर पैमाने पर 4.8 तीव्रता के झटके किए गए महसूस

By रामदीप मिश्रा | Published: June 20, 2019 09:09 AM2019-06-20T09:09:13+5:302019-06-20T09:16:44+5:30

महाराष्ट्र: रिक्टर पैमाने पर 4.8 तीव्रता से भूकंप आया। यह भूकंप सुबह सात बजकर 48 मिनट पर आया।

Maharashtra: An earthquake of magnitude 4.8 struck Satara today | भूकंप से कांपी महाराष्ट्र की जमीन, रिक्टर पैमाने पर 4.8 तीव्रता के झटके किए गए महसूस

File Photo

महाराष्ट्र के सतारा में गुरुवार (20 जून) सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए है। बताया गया है कि रिक्टर पैमाने पर 4.8 तीव्रता से भूकंप आया। यह भूकंप सुबह सात बजकर 48 मिनट पर आया। वहीं, भूकंप का केंद्र कहां है इस जानकारी नहीं मिल सकी है। हालांकि खबर लिखे जाने तक किसी भी जान माल के नुकसान की सूचना नहीं आई है।



बता दें चीन में 17 जून को सिचुआन प्रांत में भूकंप के दो शक्तिशाली झटके मसूस किए गए थे, जिसमें कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 200 लोग जख्मी हो गए थे। चीनी भूकम्प केन्द्र (सीईएनसी) के अनुसार रिक्टर पैमाने पर 6.0 तीव्रता का पहला झटका स्थानीय समयानुसार सोमवार रात 10 बजकर 55 मिनट पर यीपिन शहर के छांगनिंग इलाके में आया था और मंगलवार सुबह महसूस हुए दूसरे झटके की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.3 मापी गई थी। इसके बाद भूकंप के के कई झटके महसूस किए गए थे। आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने बताया था कि 13 लोगों की मौत हुई और 199 जख्मी हैं। 

ऐसे करें भूकंप का बचाव

आपको बता दें कि अगर भूकंप आता है तो आप आसानी से अपना बचाव कर सकते हैं। इसके लिए  मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत से तुरंत बाहर निकलें और खुले में जाएं, किसी बिल्डिंग के आसपास खड़े न हों, लिफ्ट का इस्तेमाल न करें, घर के दरवाजे और खिड़की को खुला रखें और घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें।

इसके अलावा अगर बिल्डिंग बहुत ऊंची हो और तुरंत उतर पाना मुमकिन न हो तो उसमें मौजूद किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं। भूकंप के दौरान लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो पैनिक न करें और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं, ऐसे में स्थिति और बुरी हो सकती है।

Web Title: Maharashtra: An earthquake of magnitude 4.8 struck Satara today

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे