लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र सत्ता संग्राम: सिर्फ 80 घंटे में देवेंद्र फड़नवीस की सरकार गिरी, जानिए सिलसिलेवार सियासी घटनाक्रम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 26, 2019 16:03 IST

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को देवेंद्र फड़नवीस को बहुमत साबित करने का आदेश दिया था.

Open in App
ठळक मुद्देशाम 4:00: सीएम पद से देवेंद्र ने दिया इस्तीफा ।दोपहर 1:30 : अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद से दिया इस्तिफा।

महाराष्ट्र में जारी सत्ता संग्राम के बीच सीएम व डिप्टी सीएम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस पूरे मामले का ताजा राजनीतिक घटनाक्रम इस प्रकार है.. 

23 नवंबर को सुबह करीब 5 बजकर 30 मिनट पर राष्ट्रपति शासन समाप्त हुआ। इसके बाद करीब 8 बजकर 30 मिनट पर सीएम व डिप्टी सीएम के रूप में देवेंद्र फड़नवीस व अजित पवार ने शपथ  राज्यपाल के सामने शपथ ली। इसके बाद एनसीपी-कांग्रेस व शिवसेना ने शाम में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर इस सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। 

इसके बाद अगले दिन की घटनाक्रम कुछ इस तरह है-

24 नवंबर

दोपहर 02:29 बजे: महाराष्ट्र में राकांपा के अजित पवार द्वारा उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लिए जाने और उसके बाद चल रहे राजनीतिक उठापटक के बीच पवार का गढ़ कहे जाने वाले बारामती में लोगों ने भरोसा जताया कि राकांपा प्रमुख शरद पवार मौजूदा राजनीतिक संकट सुलझाने में सक्षम होंगे। दोपहर 01:42 बजे: राकांपा ने दावा किया कि उनके जो तीन विधायक ‘लापता’ चल रहे थे, वह संपर्क में हैं और पार्टी के साथ हैं। पार्टी अनिल पाटिल, बाबासाहेब पाटिल और दरोड़ा से संपर्क करने में सफल रही। दोपहर 01: 14 बजे: कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने मांग की कि फडणवीस सरकार को सदन में तत्काल शक्ति परीक्षण से गुजरने का आदेश दिया जाए।दोपहर 01: 07 बजे: महाराष्ट्र में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के मुख्यमंत्री नहीं बनने से दुखी एक शिवसेना समर्थक ने वाशिम जिले में कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश की। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। दोपहर 12: 59 बजे: उच्चतम न्यायालय ने सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता को महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन समाप्त कर फडणवीस की सरकार बनाने की सिफारिश करने वाले राज्यपाल के पत्रों को सोमवार सुबह अदालत में पेश करने का आदेश दिया है। दोपहर 12:32 बजे: उच्चतम न्यायालय ने देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार को भी नोटिस जारी किया। दोपहर 12: 29 बजे: शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस की शक्ति परीक्षण संबंधी याचिका पर उच्चतम न्यायालय ने महाराष्ट्र सरकार और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया। दोपहर 12: 28 बजे: महाराष्ट्र में चल रहे सियासी ड्रामे और विधायकों की खरीद-फरोख्त की आशंका के बीच राकांपा, कांग्रेस और शिवसेना ने अपने-अपने विधायकों को मुंबई के विभिन्न लग्जरी होटलों में भेजा। दोपहर 12:28 बजे: उच्चतम न्यायालय ने आदेश पारित करने के लिए सोमवार सुबह 10 बजकर 30 मिनट पर राज्यपाल के पत्रों को पेश करने के लिए कहा। दोपहर 12: 27 बजे: रोहतगी ने कहा कि राज्यपाल का आदेश दाखिल नहीं किया गया और संयुक्त गठबंधन की याचिका बिना किसी दस्तावेज की है। दोपहर 12: 18 बजे: रोहतगी ने कहा कि राज्यपाल का राजनीतिक पार्टियों को सरकार बनाने के लिये आमंत्रित करने का फैसला न्यायिक समीक्षा के दायरे से बाहर है क्योंकि यह उनका विवेकाधीन अधिकार है। दोपहर 12: 17 बजे: तीनों पार्टियों को समय दिया गया था लेकिन उन्होंने सरकार नहीं बनाई, इसलिए फडणवीस को बहुमत साबित करने दें क्योंकि कोई जल्दबाजी नहीं है। दोपहर 12: 14 बजे: सिंघवी ने न्यायालय से कहा कि सदन में शक्ति परीक्षण संवैधानिक दायित्व है, औपचारिकता की कोई जरूरत नहीं है और इसका आदेश दिया जा सकता है। दोपहर 12: 14 बजे: यह लोकतंत्र के साथ पूरी तरह से ‘धोखा और उसकी हत्या’ है कि सरकार बनाने की अनुमति तब दे दी गई जब राकांपा के 41 विधायक उनके साथ नहीं हैं। दोपहर 12: 13 बजे: सिंघवी ने कर्नाटक मामले में उच्चतम न्यायालय के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि शक्ति परीक्षण का आदेश दिया गया था और वहां कोई गुप्त मतदान नहीं हुआ था। दोपहर 12: 13 बजे: सिंघवी ने इस दौरान उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार की बर्खास्तगी जैसे मामलों का हवाला देते हुए कहा कि सदन में शक्ति परीक्षण ही सर्वश्रेष्ठ है। दोपहर 12:12 बजे: रोहतगी ने कहा कि कैसे कोई राजनीतिक पार्टी मौलिक अधिकारों के उल्लंघन के लिए अनुच्छेद 32 के तहत न्यायालय का दरवाजा खटखटा सकती है। दोपहर 12: 11 बजे: भाजपा ने विश्वास जताया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस राज्य विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे क्योंकि उनके पास 170 से ज्यादा विधायकों का समर्थन है। दोपहर 12: 11 बजे: सिंघवी ने कहा कि राकांपा के 41 विधायकों का समर्थन वाला पत्र आज आया है तो फिर अजित पवार को उप मुख्यमंत्री कैसे बन सकते हैं। दोपहर 12: 06 बजे: राकांपा विधायकों की कुल संख्या 52 है और 41 विधायकों ने महाराष्ट्र के राज्यपाल को पत्र लिखकर कहा है कि अजित पवार को विधायक दल के नेता पद से हटा दिया गया है।दोपहर 12: 06 बजे: वरिष्ठ वकील ए एम सिंघवी कांग्रेस-राकांपा की तरफ से न्यायालय में पेश हुए। उन्होंने कहा कि राकांपा के 41 विधायक शरद पवार के साथ हैं।दोपहर 12: 04 बजे: सिब्बल ने कहा कि राज्यपाल ने सत्तारूढ़ पार्टी को बहुमत साबित करने के लिए 30 नवंबर तक का जो समय दिया है, उसका मतलब ‘‘कुछ और’’ है। दोपहर 12:02 बजे: उच्चतम न्यायालय ने कहा कि इसमें दो राय नहीं है कि शक्ति परीक्षण बहुमत साबित करने का सबसे अच्छा तरीका है। सुबह 11: 53 बजे : केंद्र सरकार की ओर से पेश सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस के पास सरकार बनाने का मौलिक अधिकार नहीं है और उनकी याचिका मंजूर नहीं की जा सकती है। सुबह 11: 50 बजे : वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी कुछ भाजपा और निर्दलीय विधायकों की ओर से न्यायालय में पेश हुए। उन्होंने कहा कि यह याचिका बंबई उच्च न्यायालय में दायर होनी चाहिए। सुबह11: 49 बजे: कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने न्यायालय से कहा कि यदि फडणवीस के पास संख्या बल है, तो उन्हें सदन के पटल पर यह साबित करने दें, अन्यथा महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए हमारे पास संख्या बल है। सुबह11: 47 बजे : शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस ने उच्चतम न्यायालय से आज ही (रविवार) सदन में शक्ति परीक्षण कराने का निर्देश देने का अनुरोध किया। सुबह11: 46 बजे: न्यायालय में महाराष्ट्र मामले की सुनवाई के दौरान सिब्बल ने कहा कि राष्ट्रपति शासन को रद्द करने की सिफारिश करने वाले राज्यपाल के फैसले से पक्षपात की ‘‘बू आती’’ है।सुबह 11: 44 बजे : सिब्बल ने न्यायालय से कहा कि देवेंद्र फडणवीस, अजित पवार ने अजीब तरीके से शपथ ली, राज्यपाल दिल्ली से मिल रहे सीधे निर्देशों पर काम कर रहे थे। सुबह11: 43 बजे : कपिल सिब्बल ने उच्चतम न्यायालय में कहा कि चुनाव पूर्व गठबंधन टूट गया, तीनों दलों की चुनाव के बाद गठबंधन की कोशिशें चल रही है। सुबह11: 42 बजे: राकांपा के जयंत पाटिल पार्टी के विधायक दल के नेता के तौर पर अजित पवार का स्थान लिए जाने की सूचना राज्यपाल को देने के लिए एक पत्र लेकर राज भवन पहुंचे। सुबह11: 38 बजे : वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल शिवसेना की तरफ से पेश हुए और उन्होंने रविवार के दिन न्यायाधीशों को हुई परेशानी के लिए माफी मांगने के साथ बहस शुरू की। सुबह 11: 35 बजे : उच्चतम न्यायालय ने तीनों पार्टियों की इस याचिका पर विचार करने के लिए सुनवाई शुरू की कि उन्हें मुख्यमंत्री के तौर पर शिवसेना सुप्रीमो उद्धव ठाकरे के साथ सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया जाए। सुबह 10:30 बजे: शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन के पास कुल 165 विधायकों का समर्थन है। महाराष्ट्र के राज्यपाल ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर महाराष्ट्र की नयी सरकार के गठन को मंजूरी दी है। महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए 30 नवंबर की समय सीमा केवल इसलिए दी गई ताकि दल बदल कराया जा सके। सुबह 10: 10 बजे : भाजपा ने अजित पवार को राकांपा के विधायक दल के नेता पद से हटाए जाने का विरोध करते हुए इसे ‘अमान्य’ बताया। सुबह 9: 20 बजे : सूत्रों ने बताया कि राकांपा नेता अजित पवार रविवार को तड़के चर्चगेट के निकट अपने निजी आवास पहुंचे। उन्होंने शनिवार को महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। 25 नवम्बर को महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर उच्चतम न्यायालय के फैसले और अन्य हलचलों से जुड़े ताजा घटनाक्रम इस प्रकार हैं --

 शाम 5:32 : शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस मुंबई के एक पांच सितारा होटल में सोमवार की शाम को अपने 162 विधायकों की ‘‘परेड’’ कराएंगे। शाम 4:24 : महाराष्ट्र मुद्दे पर कांग्रेस सहित विपक्षी सदस्यों के हंगामे के कारण लोकसभा की कार्यवाही दिनभर के लिये स्थगित कर दी गई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में लोकतंत्र की हत्या हुई है। दोपहर 3:14 : संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने कांग्रेस सांसदों ने महाराष्ट्र के मुद्दे पर पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ नारे लगाए। दोपहर 2:49 : कांग्रेस ने कहा कि राकांपा और शिवसेना के साथ उसके गठबंधन को 154 विधायकों का समर्थन हासिल है और बहुमत परीक्षण में भाजपा को हार का सामना करना पड़ेगा। दोपहर 2:42 : राकांपा प्रमुख शरद पवार ने कहा कि अजित पवार के भाजपा के साथ जाने और उप मुख्यमंत्री बनने के निर्णय के पीछे वह नहीं थे और एकबार फिर दावा किया कि महाराष्ट्र में उनकी पार्टी, कांग्रेस और शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाएगी। दोपहर 2:41 : महाराष्ट्र मुद्दे पर कांग्रेस के नेतृत्व में विभिन्न विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गयी। दोपहर 2:31 : शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस के नेता राज्यपाल के समक्ष यह साबित कर देंगे कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए बहुमत उनके पास है। दोपहर 1:14 : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने के बाद से ‘लापता’ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के तीन विधायक सोमवार को मुम्बई लौटे । दोपहर 12:13 : देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के राज्यपाल के फैसले को चुनौती देने वाली शिवसेना-कांग्रेस-राकांपा गठबंधन की याचिका पर सुनवाई के दौरान उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को कहा कि महाराष्ट्र में सरकार गठन के मुद्दे को लेकर गठबंधन की याचिका पर यह मंगलवार को आदेश सुनाएगा ।सुबह 11:34 : केन्द्र ने उच्चतम न्यायालय से कहा कि महाराष्ट्र में सरकार गठन के लिए भाजपा के पास राकांपा के 54 विधायकों का समर्थन है। उसने शीर्ष अदालत से देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के महाराष्ट्र के राज्यपाल के फैसले के खिलाफ दायर याचिका पर जवाब देने के लिए दो-तीन दिन मांगे। सुबह 11:23 : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने एकबार फिर दावा किया कि महाराष्ट्र में उनकी पार्टी, कांग्रेस और शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बनाएगी। सुबह 11:15 : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और अन्य पार्टी के नेताओं ने महाराष्ट्र में राकांपा के साथ सरकार बनाने के भाजपा के कदम के खिलाफ संसद परिसर में प्रदर्शन किया। सुबह 10:46 : उच्चतम न्यायालय ने देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के महाराष्ट्र के राज्यपाल के फैसले के खिलाफ तीनों पार्टियों की याचिका पर सुनवाई शुरू की। सुबह 10:44: महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक ड्रामे और विधायकों के ‘‘खरीद-फरोख्त’’ की आशंका के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने अपने विधायक शहर के पांच सितारा रिजॉर्ट से निकाल दो होटल में भेजे। सुबह 10:24: शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि उनकी पार्टी, राकांपा और कांग्रेस के नेता राज्य में सरकार गठन के लिए अपना पक्ष रखने के लिए सोमवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे। सुबह 9:45: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर पार्टी के संसदीय रणनीतिक समूह की बैठक हुई। कांग्रेस दोनों सदन में देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार के शपथ से जुड़ा मुद्दा उठा सकती है। सुबह 9:40 : शिवसेना ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि जो पार्टी उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली पार्टी के साथ 25 साल की दोस्ती की कद्र नहीं कर सकती वह क्या अजित पवार का साथ देगी। सुबह 9:09 : कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा पर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या देश अब ‘‘जनादेश के खुले अपहरण '' के दौर में पहुंच चुका है।   

26 नवम्बर उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद महाराष्ट्र राजनीति में जारी उठा-पटक का ताजा घटनाक्रम इस प्रकार है:

शाम 4:00: सीएम पद से देवेंद्र ने दिया इस्तीफा

दोपहर 1:30 : अजित पवार ने डिप्टी सीएम पद से दिया इस्तिफादोपहर 12: 34 : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि महाराष्ट्र में केन्द्र का जो रवैया था, उसे देखकर यह बात निश्चित नहीं है कि मौजूदा शासन के हाथ में संवैधानिक मानदंड सुरक्षित है। दोपहर 12: 18: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को विश्वास जताया कि महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और उनकी पार्टी कल जीत हासिल करेंगी। दोपहर 12: 07: शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने कहा कि उद्धव ठाकरे की पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन के पास महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए 162 विधायकों का समर्थन है और ऐसे में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पद से इस्तीफा देना चाहिए। सुबह 11: 50 : भाजपा ने कहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा में बुधवार को शक्ति प्रदर्शन से सभी दलों की स्थिति को स्पष्ट हो जायेगी। भाजपा के प्रवक्ता नलिन कोहली ने फैसला को पार्टी के लिए एक ‘‘झटका’’ होने से इनकार किया। सुबह 11: 46 : महाराष्ट्र विधानसभा में बुधवार को शक्ति परीक्षण कराने के उच्चतम न्यायालय के आदेश के आलोक में यहां विधान भवन और उसके आस-पास की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है। सुबह 11: 39 : राकांपा प्रमुख शरद पवार ने महाराष्ट्र विधानसभा में बुधवार को शक्ति परीक्षण कराने के उच्चतम न्यायालय के आदेश की प्रशंसा की।सुबह 11: 32 : कांग्रेस, शिवसेना सहित कई विपक्षी दलों ने संविधान दिवस के मौके पर सरकार द्वारा आहूत संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक का बहिष्कार किया और संसद परिसर में डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन किया। सुबह 11: 22 : शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि सत्य की हार नहीं हो सकती। सुबह 11: 03 : महाराष्ट्र के राजनीतिक ड्रामे पर उच्चतम न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने कहा कि भाजपा का खेल खत्म। सुबह 11 बजे : कांग्रेस ने नेता पृथ्वीराज चह्वाण ने कहा कि उनकी पार्टी, शिवसेना और राकांपा उच्चतम न्यायालय के महाराष्ट्र विधानसभा में शक्ति प्रदर्शन के फैसले से संतुष्ट है। संविधान दिवस पर संविधान का सम्मान हुआ। सुबह 10: 42 : उच्चतम न्यायालय ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से कहा कि वह सुनिश्चित करें कि बुधवार को सभी निर्वाचित सदस्य शपथ ग्रहण कर लें। सुबह 10: 39 : उच्चतम न्यायालय ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस बुधवार को बहुमत साबित करें। सुबह 9:14 : महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस को चुपचाप शपथ ग्रहण कराने को लेकर शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ में राज्यपाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां एक भगत सिंह स्वतंत्रता के लिए फांसी पर चढ़ गए वहीं दूसरे ने रात के अंधेरे में लोकतंत्र को ‘‘फांसी पर लटका दिया।’’

टॅग्स :महाराष्ट्रदेवेंद्र फड़नवीस
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

भारतMaharashtra Civic Poll 2025 UPDATE: पूरे राज्य में मतगणना स्थगित, 21 दिसंबर को नए नतीजे की तारीख तय, सीएम फडणवीस ‘त्रुटिपूर्ण’ प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

भारतMaharashtra Local Body Elections: महाराष्ट्र निकाय चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, भाजपा और शिवसेना के बीच मुकाबला

भारतMaharashtra Local Body Polls 2025: राज्य के 242 नगर परिषदों और 46 नगर पंचायतों में 2 दिसंबर को मतदान, 3 को होगी मतगणना

महाराष्ट्र अधिक खबरें

महाराष्ट्रMaharashtra Heavy Rain: महाराष्ट्र में बारिश का कहर, 24 घंटों में 3 लोगों की मौत, 120 से अधिक व्यक्तियों को निकाला गया

महाराष्ट्रसमृद्धि महामार्ग पर सुरक्षा और सुविधा का सवाल!

महाराष्ट्रMumbai: लोकल ट्रेन से सफर कर रहे 4 यात्रियों की मौत, भीड़ से भरी ट्रेन से गिरे लोग; दर्दनाक वीडियो वायरल

महाराष्ट्रदिशा सालियान की मौत पर पिता का खुलासा, रेप और हत्या का किया दावा; आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर की मांग

महाराष्ट्रMaharashtra New CM Updates: सीएम शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू! विधायक दल के साथ बीजेपी की आज बैठक..., जानें अपडेट