लोकसभा चुनाव 2019: अकोला में होगा त्रिकोणीय मुकाबला, प्रकाश आंबेडकर से कांग्रेस-बीजेपी की होगी भिड़ंत

By भाषा | Published: April 12, 2019 08:30 AM2019-04-12T08:30:38+5:302019-04-12T08:30:38+5:30

2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने फिर संजय धोत्रे को ही मौका दिया है. 2014 की तरह कांग्रेस के प्रत्याशी हिदायत पटेल और भारिपा-बमसं के प्रकाश आंबेडकर भी मैदान में हैं.

lok sabha election: Akola seat facing trilateral prakash ambedkar will fight to congress-bjp | लोकसभा चुनाव 2019: अकोला में होगा त्रिकोणीय मुकाबला, प्रकाश आंबेडकर से कांग्रेस-बीजेपी की होगी भिड़ंत

लोकसभा चुनाव 2019: अकोला में होगा त्रिकोणीय मुकाबला, प्रकाश आंबेडकर से कांग्रेस-बीजेपी की होगी भिड़ंत

महाराष्ट्र की अकोला लोकसभा सीट पर 1952 से 1984 तक हुए चुनावों में कांग्रेस का ही कब्जा रहा. इस दौरान कांग्रेस के दिग्गज नेता वसंतराव साठे ने भी अकोला से चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी.  

1989 में पहली बार भाजपा के पांडुरंग फुंडकर ने यहां जीत दर्ज की, उसके बाद 1991 और 1996 में भी वे ही विजयी रहे.

इसके बाद 1998 और 1999 में हुए चुनाव में भारिपा-बमसं के नेता प्रकाश आंबेडकर ने कांग्रेस के समर्थन से जीत दर्ज की लेकिन कालांतर में कांग्रेस और भारिपा-बमसं के बीच दूरी आ गई.

परिणाम स्वरूप 2004, 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस, भारिपा-बमसं और भाजपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला हुआ और तीनों ही बार मत विभाजन के कारण भाजपा के संजय धोत्रे ने जीत हासिल की.

2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने फिर संजय धोत्रे को ही मौका दिया है. 2014 की तरह कांग्रेस के प्रत्याशी हिदायत पटेल और भारिपा-बमसं के प्रकाश आंबेडकर भी मैदान में हैं.

अकोला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 6 विधानसभा सीटों का समावेश है. क्षेत्र में कुल 1857951 मतदाता हैं. पिछले तीन चुनावों की तरह इस बार भी त्रिकोणीय मुकाबला ही होना है.

2014 के चुनाव में विजयी भाजपा और कांग्रेस के बीच 2 लाख 18 हजार मतों का अंतर था. हालांकि इस चुनाव में कांग्रेस को मिले 2 लाख 53 हजार 356 और भारिपा-बमसं को मिले 2 लाख 38 हजार 776 मतों को मिला लिया जाए तो यह आंकड़ा भाजपा को मिले 4 लाख 56 हजार 472 मतों से 35660 अधिक था.

इस बार भी अकोला लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होने से मतों का विभाजन तय है लेकिन चुनाव में कुछ भी असंभव नहीं है इसलिए मतगणना के दिन का इंतजार रहेगा.

 

Web Title: lok sabha election: Akola seat facing trilateral prakash ambedkar will fight to congress-bjp