महाराष्ट्र में पिछले दो दिनों से भारी बारिश के बाद बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। कई इलाके बाढ़ की वजह से जलमग्न हो चुके हैं। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुणे के सहकार नगर फायर ब्रिग्रेड के अधिकारियों ने एक और शव को बरामद किया है। बताया जा रहा है कि बाढ़ की चपेट में आने से अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं, पुणे के जिलाधिकारी नवल किशोर राम ने शहर के पुरनार, बारामती, भोर और हवेली तहसील के सभी स्कूलों और कॉलेजों में आज छुट्टी की घोषणा की है।
पुणे में बाढ़ बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल) की तीन टीमों को तैनात किया गया है कटराज, बारामती और निगम कार्यालय के पास एक-एक टीम तैनात है। वहीं, इससे पहले भारी बारिश के कारण बीते रात कतरास में एक दीवार ढह गई।