लाइव न्यूज़ :

महाराष्ट्र: छेड़खानी के बाद महिला टीचर को जिंदा जलाकर मारने का प्रयास, हालत नाजुक

By भाषा | Updated: February 5, 2020 14:35 IST

राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार को अस्पताल का दौरा किया और घोषणा की कि आरोपी पर मुकदमे की कार्रवाई जल्द से जल्द पूरी की जाएगी और महिला के परिजनों की मांग पर प्रख्यात वकील उज्ज्वल निकम को विशेष अभियोजक नियुक्त किया जाएगा।

Open in App
ठळक मुद्देनगराले ने अंकिता को हिंगणाघाट में सोमवार को उस वक्त आग के हवाले कर दिया था, जब वह कॉलेज जा रही थी। रिश्तेदार ने बताया कि नगराले की वजह से पिछले साल पीड़िता की शादी टूट गई थी।

महाराष्ट्र के वर्धा जिले में कॉलेज की जिस अध्यापिका को उसका पीछा करने वाले व्यक्ति ने आग के हवाले कर दिया था, उसकी हालत स्थिर लेकिन नाजुक बनी हुई है। एक डॉक्टर ने मंगलवार देर रात यह जानकारी दी। राज्य सरकार के निर्देश पर मंगलवार को मुंबई स्थित नेशनल बर्न्स सेंटर के निदेशक सुनील केसवानी को हवाई मार्ग के जरिये नागपुर ले जाया गया, जहां महिला का इलाज चल रहा है। 

पीड़िता अंकिता पिसुड्डे (25) वर्धा के हिंगणाघाट की निवासी है और उसका इलाज नागपुर में ऑरेंज सिटी अस्पताल में चल रहा है। पिसुड्डे का एक परिचित विकेश नगराले (27) पिछले कुछ समय से उसे परेशान कर रहा था। नगराले ने अंकिता को हिंगणाघाट में सोमवार को उस वक्त आग के हवाले कर दिया था, जब वह कॉलेज जा रही थी। पीड़िता का शरीर चालीस प्रतिशत झुलस गया है। 

राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मंगलवार को अस्पताल का दौरा किया और घोषणा की कि आरोपी पर मुकदमे की कार्रवाई जल्द से जल्द पूरी की जाएगी और महिला के परिजनों की मांग पर प्रख्यात वकील उज्ज्वल निकम को विशेष अभियोजक नियुक्त किया जाएगा। गृहमंत्री ने कहा, “हम आंध्र प्रदेश के कानून का अध्ययन कर यह जानने की कोशिश करेंगे कि ऐसे मामले में 21 दिन में फैसला किस प्रकार सुनाया गया था।” 

केसवानी ने नागपुर में संवाददाताओं से कहा कि महिला की हालत स्थित लेकिन नाजुक बनी हुई है और उसे कहीं और नहीं भेजा जाएगा। उन्होंने कहा, “वह पूरी तरह सचेत अवस्था में है लेकिन अभी बात करने की अवस्था में नहीं है। उसके फेफड़ों की हालत तीन चार दिन बाद पता चलेगी। उसकी जान बचाने की पूरी कोशिश की जा रही है।”

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक वक्तव्य में कहा गया कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने घटना को गंभीरता से लिया है और पीड़ित महिला के इलाज का खर्च मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता निधि से दिया जाएगा। महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने सोमवार को वर्धा पुलिस अधीक्षक को मामले के संबंध में एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। पुलिस के अनुसार नगराले और महिला दो साल पहले तक दोस्त थे। बाद में महिला ने नगराले के आचरण को देखते हुए उससे दोस्ती तोड़ ली थी।

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “नगराले विवाहित है और उसका सात महीने का एक बच्चा भी है। वह बल्हारशाह में एक फर्म में काम करता है। वह महिला का पीछा करता था। उसने पिछले महीने आत्महत्या करने की भी कोशिश की थी।” पीड़िता के रिश्तेदार शुभम पिसुड्डे ने पीटीआई-भाषा से कहा कि कई बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद नगराले पीड़िता को पिछले कई वर्षों से परेशान कर रहा था। 

रिश्तेदार ने बताया कि नगराले की वजह से पिछले साल पीड़िता की शादी टूट गई थी। इस बीच हिंगणाघाट में वकीलों के संघ ने निर्णय लिया है कि कोई स्थानीय वकील आरोपी की तरफ से पेश नहीं होगा। एक स्थानीय अदालत ने नगराले को आठ फरवरी तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है। 

टॅग्स :क्राइमक्राइम न्यूज हिंदीमहाराष्ट्रवर्धा
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्राइम अलर्टप्रेम करती हो तो चलो शादी कर ले, प्रस्ताव रखा तो किया इनकार, प्रेमी कृष्णा ने प्रेमिका सोनू को उड़ाया, बिहार के भोजपुर से अरेस्ट

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

भारतमहाराष्ट्र महागठबंधन सरकारः चुनाव से चुनाव तक ही बीता पहला साल

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

महाराष्ट्र अधिक खबरें

महाराष्ट्रMaharashtra Heavy Rain: महाराष्ट्र में बारिश का कहर, 24 घंटों में 3 लोगों की मौत, 120 से अधिक व्यक्तियों को निकाला गया

महाराष्ट्रसमृद्धि महामार्ग पर सुरक्षा और सुविधा का सवाल!

महाराष्ट्रMumbai: लोकल ट्रेन से सफर कर रहे 4 यात्रियों की मौत, भीड़ से भरी ट्रेन से गिरे लोग; दर्दनाक वीडियो वायरल

महाराष्ट्रदिशा सालियान की मौत पर पिता का खुलासा, रेप और हत्या का किया दावा; आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर की मांग

महाराष्ट्रMaharashtra New CM Updates: सीएम शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू! विधायक दल के साथ बीजेपी की आज बैठक..., जानें अपडेट