महाराष्ट्र में NCP को दोहरा झटका, सांसद उदयनराजे भोसले के बाद भास्कर जाधव ने इस्तीफा दिया, शिवसेना में शामिल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 13, 2019 03:59 PM2019-09-13T15:59:06+5:302019-09-13T15:59:06+5:30

जाधव को पार्टी में शामिल किए जाने के कार्यक्रम में ठाकरे ने कहा कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए शिवसेना-भाजपा के बीच गठबंधन संबंधी बातचीत अंतिम चरण में है।

Double blow to NCP in Maharashtra, Bhaskar Jadhav resigns after MP Udayanraje Bhosle, joins Shiv Sena | महाराष्ट्र में NCP को दोहरा झटका, सांसद उदयनराजे भोसले के बाद भास्कर जाधव ने इस्तीफा दिया, शिवसेना में शामिल

ठाकरे ने कहा, “भाजपा की ओर से दी गई सीटों की सूची पर हमारे पार्टी के नेता चर्चा करेंगे।” 

Highlightsशिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में जाधव पार्टी में शामिल हुए।गुहागर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके जाधव 2004 में राकांपा में शामिल होने से पहले शिवसेना का हिस्सा थे।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता भास्कर जाधव महाराष्ट्र विधानसभा से शुक्रवार की सुबह इस्तीफा देने के बाद शिवसेना में शामिल हो गए।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में जाधव पार्टी में शामिल हुए। गुहागर निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके जाधव 2004 में राकांपा में शामिल होने से पहले शिवसेना का हिस्सा थे। जाधव को पार्टी में शामिल किए जाने के कार्यक्रम में ठाकरे ने कहा कि राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए शिवसेना-भाजपा के बीच गठबंधन संबंधी बातचीत अंतिम चरण में है।

ठाकरे ने कहा, “भाजपा की ओर से दी गई सीटों की सूची पर हमारे पार्टी के नेता चर्चा करेंगे।” 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) को एक बड़ा झटका लगने जा रहा है। दरअसल, पिछले कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थीं कि सतारा लोकसभा सीट से राकांपा के सांसद उदयनराजे भोसले पार्टी का साथ छोड़ने वाले हैं और अब इन अटकलों पर विराम लग गया है।

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीपी लोकसभा सांसद और शिवाजी महाराज के वंशज शनिवार (13 सितंबर) को दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने जा रहे हैं। बता दें, उदयनराजे भोसले बीते दिन राकांपा अध्यक्ष शरद पवार के यहां स्थित आवास पर उनसे मुलाकात करने पहुंचे थे।

वहीं, फड़नवीस ने पिछले महीने कहा था कि अगर भोसले सत्तारूढ़ दल में शामिल होते हैं तो भाजपा को प्रसन्नता होगी।

Web Title: Double blow to NCP in Maharashtra, Bhaskar Jadhav resigns after MP Udayanraje Bhosle, joins Shiv Sena

महाराष्ट्र से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे