लाइव न्यूज़ :

मुंबई में भानुशाली बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 9

By अनुराग आनंद | Updated: July 17, 2020 14:54 IST

कल शाम करीब पौने पांच बजे दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में एक छह मंजिली इमारत का कुछ हिस्सा गिर गया था, जिसमें अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है।

Open in App
ठळक मुद्देमहाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल शाम को घटनास्थल का दौरा किया था।आयुक्त ने कल बताया था कि मलबे में एक अन्य व्यक्ति के फंसे होने की आशंका है।एनडीआरएफ की टीम अब भी मौके पर राहत बचाव कार्य में लगी हुई है।

मुंबई: मुंबई में भारी बारिश के बीच बृहस्पतिवार को दो अलग अलग स्थानों पर इमारत गिरने की घटना घटी थी। अब आज (शुक्रवार) मिल रही जानकारी के मुताबिक, मुंबई के भानुशाली बिल्डिंग गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई है। मौके पर एनडीआरएफ की टीम लगातार राहत व बचाव कार्य में लगी हुई है। 

बता दें कि कल मुंबई में इमारत गिरने के दो मामलों में चार लोगों की मौत की खबर सामने आई तो जो अब सिर्फ एक इमारत के गिरने के मामले में बढ़कर 9 हो गया है। इन दोनों जगहों पर इमारत गिरने से कई अन्य घायल हो गये हैं।

दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में और मलवानी उपनगर में घटी ये दोनों घटना-

स्थानीय निकाय विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मुंबई के मलवानी उपनगर में एक चाल का कुछ हिस्सा गिरने की घटना में दो लेागों की मौत हो गयी । दूसरी, ओर दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में छह मंजिली पुरानी इमारत के एक हिस्से के गिरने की घटना में दो अन्य लोगों की मौत हो गयी ।

अधिकारियों ने बताया कि फोर्ट में मिंट रोड पर स्थित भानुशाली बिल्डिंग को पहले ही खतरनाक करार दे दिया गया था। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि तीन मंजिला चाल की पुरानी इमारत का कुछ हिस्सा कल (गुरुवार) दोपहर बाद दो बजकर करीब 30 मिनट पर गिर गया।

बीएमसी ने मलबे से 15 लोगों के निकालने का दावा किया था-

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कल बताया था कि दमकल की चार गाड़ियां, एक राहत वाहन एवं एम्बुलेंस को मौके पर भेजा गया और मलबे से 15 लोगों को निकाल लिया गया है। 

बीमएसी के एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि 13 अन्य घायल हो गये । उन्होंने बताया कि घायलों को मलाड पूर्व के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अधिकारियों ने बताया था कि कल शाम करीब पौने पांच बजे दक्षिण मुंबई के फोर्ट इलाके में एक छह मंजिली इमारत का कुछ हिस्सा गिर गया जिससे इस घटना में भी दो अन्य लोगों की मौत हो गयी थी। अब इसी मामले में मृतकों की संख्या बढ़कर 9 हो गई है। 

एनडीआरएप अब भी मौके पर मौजूद-

मिल रही जानकारी के मुताबिक, राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम मौके पर अब भी मौजूद है। बीएमसी के सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्रीय विकास प्राधिकरण (म्हाडा) ने मरम्मत के लिए इमारत को आंशिक तौर पर खाली करा दिया था।

निगम आयुक्त इकबाल सिंह चहल ने संवाददाताओं को बताया कि बृहस्पतिवार की शाम मलबे से चार लोगों को बचा लिया गया जबकि दो शव भी निकाले गये । उन्होंने बताया था कि इमारत के बचे हिस्से में फंसे 12 लोगों को क्रेन के माध्यम से बचा लिया गया है। इस हिस्से में दरारें उभर आयी हैं।

सीएम व मंत्री ने किया घटना स्थल का दौरा-

बता दें कि घायलों को सरकारी जे जे अस्पताल ले जाया गया था। आयुक्त ने कल बताया था कि मलबे में एक अन्य व्यक्ति के फंसे होने की आशंका है और उसे बचाने के प्रयास किये जा रहे हैं ।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल शाम को घटनास्थल का दौरा किया था। उनसे पहले आवास मंत्री जितेंद्र अवहाद, मुंबई की महापौर किशोरी पेडेनकर एवं स्थानीय सांसद अरविंद सावंत भी मौके पर पहुंचे थे ।

टॅग्स :मुंबईउद्धव ठाकरेबृहन्मुंबई महानगरपालिका
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतIndiGo Flight: कुवैत से हैदराबाद जा रहे विमान को मुंबई किया गया डायवर्ट, 'ह्यूमन बम' की धमकी के बाद एक्शन

भारतसिंधुदुर्ग स्थानीय निकाय चुनावः संदेश पारकर के लिए प्रचार क्यों कर रहे हैं?, भाजपा नेता नितेश राणे ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरते हुए पूछे सवाल?

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

महाराष्ट्र अधिक खबरें

महाराष्ट्रMaharashtra Heavy Rain: महाराष्ट्र में बारिश का कहर, 24 घंटों में 3 लोगों की मौत, 120 से अधिक व्यक्तियों को निकाला गया

महाराष्ट्रसमृद्धि महामार्ग पर सुरक्षा और सुविधा का सवाल!

महाराष्ट्रMumbai: लोकल ट्रेन से सफर कर रहे 4 यात्रियों की मौत, भीड़ से भरी ट्रेन से गिरे लोग; दर्दनाक वीडियो वायरल

महाराष्ट्रदिशा सालियान की मौत पर पिता का खुलासा, रेप और हत्या का किया दावा; आदित्य ठाकरे के खिलाफ एफआईआर की मांग

महाराष्ट्रMaharashtra New CM Updates: सीएम शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां शुरू! विधायक दल के साथ बीजेपी की आज बैठक..., जानें अपडेट