महाराष्ट्र में पालघर जिले में मंगलवार (13 जुलाई) को एक दर्दनाक हादसा हुआ। दरअसल, जिले के वडा में बस पलटने से 14 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह हादसा आज सुबह हुआ।
हालांकि बस पलटने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घायल बच्चों को अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वहीं, उत्तर प्रदेश के कानपुर में आज (13 अगस्त) को भीषण हादसा हो गया। पनकी में स्थित एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से एक की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को नजदीकी अस्पाल में भर्ती कराया गया है।
हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच की जा रही है। वहीं, खबर सुनते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। हादसे में जान गंवा चुके व्यक्ति के घर वाले अस्पताल में पहुंचे।