MP Election 2023: जबलपुर जिले में 75.39 प्रतिशत मतदान, जागरूकता के कारण पड़े रिकॉर्ड तोड़ वोट

By संजय परोहा | Published: November 18, 2023 01:52 PM2023-11-18T13:52:04+5:302023-11-18T13:53:01+5:30

जिले में कलेक्टर के निर्देशानुसार चलाई गई मतदाता जागरूकता की गतिविधियों के अंतर्गत फर्स्ट टाइम वोटर्स को प्रेरित करने जहाँ महाविद्यालयों में प्रश्नमंच से लेकर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।

MP Election 2023 75.39 percent voting in Jabalpur district record breaking votes cast due to awareness | MP Election 2023: जबलपुर जिले में 75.39 प्रतिशत मतदान, जागरूकता के कारण पड़े रिकॉर्ड तोड़ वोट

MP Election 2023: जबलपुर जिले में 75.39 प्रतिशत मतदान, जागरूकता के कारण पड़े रिकॉर्ड तोड़ वोट

जबलपुर- विधानसभा चुनाव के लिये कल शुक्रवार को हुये मतदान में जबलपुर जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र में 75.39 प्रतिशत मतदान हुआ है। यह वर्ष 2018 में हुये विधानसभा चुनाव की तुलना में करीब 5 फीसदी अधिक है।

इस बार ज्यादा मतदान होने की प्रमुख वजह लोगों को मतदान के लिये प्रेरित करने जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक स्तर पर चलाये गये जागरूकता अभियान को मना जा रहा है। विधानसभा चुनाव 2018 में जिले में 71.63 फीसदी मतदान हुआ था।

जिले में कलेक्टर के निर्देशानुसार चलाई गई मतदाता जागरूकता की गतिविधियों के अंतर्गत फर्स्ट टाइम वोटर्स को प्रेरित करने जहाँ महाविद्यालयों में प्रश्नमंच से लेकर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।  रैलियों, नुक्कड़ नाटक, मोटर बाइक रैली और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से मतदान के लिये लोगों को जागरूक किया गया।

रंगोली, पेंटिंग, मेहंदी और निबंध प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई। स्कूली बच्चों ने भी रैलियां निकालकर बड़ों को मतदान करने के लिये जागरूक किया। सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठनों भी जागरूकता की गतिविधियों में प्रशासन के सहभागी बने।

व्यापारिक संगठनों द्वारा वोट डालने पर दिये गये छूट के ऑफर ने भी मतदान करने के लिये लोगों को प्रेरित किया  सभी के मिलेजुले प्रयासों के फलस्वरूप युवाओं, महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लोकतंत्र के इस महायज्ञ में आहुति दी।

Web Title: MP Election 2023 75.39 percent voting in Jabalpur district record breaking votes cast due to awareness

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे