मध्य प्रदेशः सोमवार से मिलेगा पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश, सरकार का अहम फैसला, जानें क्या होगा असर!

By मुकेश मिश्रा | Updated: August 5, 2023 11:12 IST2023-08-05T11:11:12+5:302023-08-05T11:12:23+5:30

मध्य प्रदेशः साप्ताहिक अवकाश से पुलिस अधिकारी और कर्मचारी स्वयं को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रख पाएंगे। साथ ही परिवार के लिए भी समय निकाल पाएंगे।

madhya pradesh sarkar cm Shivraj Singh Chauhan gift Policemen will get weekly holiday from Monday government's important decision know what will be effect bhopal | मध्य प्रदेशः सोमवार से मिलेगा पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश, सरकार का अहम फैसला, जानें क्या होगा असर!

file photo

Highlightsसभी पुलिसकर्मी नई ऊर्जा के साथ कर्तव्य निर्वहन के लिए प्रोत्साहित होंगे।वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान डीजीपी सक्सेना ने इस व्यवस्था को सोमवार से लागू करने के निर्देश दिए।पुलिस मुख्यालय की प्रशासन शाखा द्वारा इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 

भोपालः मध्य प्रदेश में एक बार फिर पुलिस विभाग में साप्ताहिक अवकाश की व्यवस्था लागू होने जा रही है।। डीजीपी(पुलिस महानिदेशक) सुधीर कुमार सक्सेना ने पुलिस अधिकारियों के साथ हुई वीडियो कॉन्फ्रेंस में निर्देश जारी किया। उन्होंने कहा कि साप्ताहिक अवकाश से पुलिस अधिकारी और कर्मचारी स्वयं को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रख पाएंगे।

साथ ही परिवार के लिए भी समय निकाल पाएंगे। साप्ताहिक अवकाश से निश्चित तौर पर सभी पुलिसकर्मी नई ऊर्जा के साथ कर्तव्य निर्वहन के लिए प्रोत्साहित होंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान डीजीपी सक्सेना ने इस व्यवस्था को सोमवार से लागू करने के निर्देश दिए। पुलिस मुख्यालय की प्रशासन शाखा द्वारा इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 

शांति स्थापना के लिए पुलिस जवान देते हैं सर्वोच्च बलिदान : मुख्यमंत्री चौहान 

हाल ही में मुख्यमंत्री आवास में “पुलिस परिवार समागम” का आयोजन किया गया था। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शांति स्थापना के लिए पुलिस के जवान जरूरत पड़ने पर सर्वोच्च बलिदान देने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं।

शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए वे दिन-रात मैदान में डटे रहते हैं और कभी अपने कर्तव्य से पीछे नहीं हटते हैं। सभी मैदानी पुलिसकर्मी अपने शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का एवं अपने परिवारजनों का ध्यान रखते हुए अपने कर्तव्यों का समर्पण के साथ निर्वहन कर सकें, इसलिए साप्ताहिक अवकाश देने का निर्णय लिया गया है। 

नई ऊर्जा के साथ कार्य करने के लिए तत्पर रहें : डीजीपी 

डीजीपी सक्सेना ने कहा कि साप्ताहिक अवकाश पुलिस में नई ऊर्जा का संचार करने की ओर एक सकारात्मक कदम है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस की चुनौतियों को समझते हुए यह संवेदनशील निर्णय लिया है, इसकी गंभीरता को समझें और सोमवार से व्यवस्था लागू करें। सभी जिलों में रोस्टर सिस्टम बनाकर प्रभावी रूप से इसका क्रियान्वयन करना सुनिश्चित करें।

इस बात का विशेष ध्यान रखें कि सभी मैदानी पुलिस कर्मचारियों को इसका लाभ मिले। उन्होंने कहा कि थानों में छुट्‌टी का रोस्टर इस प्रकार तैयार किया जाए कि लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति में पर्याप्त पुलिस बल उपलब्ध हो। साथ ही पर्याप्त महिला पुलिस बल मौजूद हो ताकि पीड़िताओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। 

उन्होंने कहा कि साप्ताहिक अवकाश पुलिस कर्मचारियों के साथ-साथ उनके परिवारों के लिए भी आनंद का विषय है। पुलिस परिवार के सभी साथी इस रोटेशनल वीकली ऑफ का उपयोग करते हुए शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का लाभ लें और मध्य प्रदेश पुलिस के सामने आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना करें। पीड़ितों, वंचितों को न्याय दिलाते हुए सामाजिक सरोकार के कार्यों में भी समय दें।

Web Title: madhya pradesh sarkar cm Shivraj Singh Chauhan gift Policemen will get weekly holiday from Monday government's important decision know what will be effect bhopal

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे