भेड़ाघाट में नर्मदा नदी में फंसे चार युवक, रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन, सुरक्षित निकाल गए...देखें वीडियो

By संजय परोहा | Published: July 10, 2023 08:57 AM2023-07-10T08:57:34+5:302023-07-10T09:04:32+5:30

नर्मदा नदी में फंसे जबलपुर के भेड़ाघाट स्थित गोपालपुर के चार युवकों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। इन्हें निकालने का प्रयास रविवार शाम से जारी था। कई घंटों की मशक्कत के बाद सोमवार सुबह इन्हें बाहर निकाल लिया गया।

Madhya Pradesh, four people stranded in Narmada River in Jabalpur safely rescued | भेड़ाघाट में नर्मदा नदी में फंसे चार युवक, रात भर चला रेस्क्यू ऑपरेशन, सुरक्षित निकाल गए...देखें वीडियो

नर्मदा नदी में फंसे युवकों को बाहर निकाला गया

जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर में लगातार हो रही 2 दिन की बारिश के कारण नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है। इस दौरान रविवार शाम को भेड़ाघाट स्थित गोपालपुर के चार युवक नदी के बीचों-बीच फंस गए। कई घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार इन्हें सोमवार सुबह बाहर निकाल लिया गया।

युवकों की फंसे होने की सूचना रविवार शाम 5:30 बजे करीब पुलिस के पास पहुंची थी। पुलिस टीम ने युवकों को बचाने के लिए नाव भेजी लेकिन नाव वहां तक नहीं पहुंच सकी। इसके बाद रात करीब 9:00 बजे तक पुलिस व एनडीआरएफ की टीम युवकों को निकालने का प्रयास करती रही। रात 10:00 सेना की मदद से युवकों के पास लाइफ जैकेट भेजी गई। 

मछली पकड़ने गए थे युवक

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर नदी में मछली पकड़ने के लिए गए थे चार युवक नदी के बीच एक टापू पर गये और वहां बैठकर मछली पकड़ रहे थे। शाम 5:30 नर्मदा नदी का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ने लगा। नदी का बहाव तेज होता देख उन्होंने मदद की गुहार लगाई और चिल्लाना शुरू किया। 

इस दौरान वहां से गुजर रहे ग्रामीणों की नजर युवकों पर पड़ी है और उन्होंने इसकी सूचना भेड़ाघाट पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय नाविकों को बुलाकर नाव  के सहारे उन्हें निकालने का प्रयास शुरू किया लेकिन तेज बहाव होने के कारण नाव वहां तक नहीं पहुंची। 

एसडीआरएफ ने देर रात संभाली कमान

इस बीच अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू मे परेशानी होने पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया घटना की जानकारी लगने पर देर रात मौके पर कलेक्टर सौरव कुमार सुमन व एसपी टी के विद्यार्थी भी पहुंच गए थे। 

रेस्क्यू के दौरान जहां जलस्तर बढ़ रहा था। वही अंधेरा होने की वजह से टापू पर पहुंचे युवक नजर नहीं आ रहे थे। इसके बाद रेस्क्यू टीम द्वारा टॉर्च मंगवाई गई और टॉर्च की रोशनी से  रेस्क्यू टीम ने जैकेट की व्यवस्था कराई और ड्रोन के जरिए टापू तक रस्सी पहुंचाने का प्रयास किया। हालांकि, हवा की रफ्तार तेज होने के कारण रस्सी वहां तक नहीं पहुंच सके। 

इसके बाद देर रात के 1:00 बजे तक जब रेस्क्यू टीम युवकों को नहीं निकाल सकी तब यह तय किया गया कि रायपुर एयर फोर्स की टीम अब युवकों को एअरलिफ्ट करेगी। हालांकि, सेना और एसडीआरएफ की टीम ने  रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा आज सुबह 8.20 बजे सभी युवकों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

Web Title: Madhya Pradesh, four people stranded in Narmada River in Jabalpur safely rescued

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे