लाइव न्यूज़ :

बसपा ने भाजपा-कांग्रेस को टक्कर देने के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ किया गठबंधन

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 1, 2023 13:37 IST

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी पार्टी भाजपा और विपक्ष दल कांग्रेस को चुनौती देते हुए मैदान में उतरी बहुजन समाज पार्टी ने अपनी खेमेबंदी को मजबूत करते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) के साथ चुनावी गठबंधन की घोषणा की है।

Open in App
ठळक मुद्देबसपा ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के साथ किया गठबंधनबसपा मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की कुल 230 सीटों में से 178 सीटों पर चुनाव लड़ेगीवहीं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी बसपा के साथ मिलकर 52 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी

भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी पार्टी भाजपा और विपक्ष दल कांग्रेस को चुनौती देते हुए मैदान में उतरी बहुजन समाज पार्टी ने अपनी खेमेबंदी को मजबूत करते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (जीजीपी) के साथ चुनावी गठबंधन की घोषणा की है।

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार बसपा के राज्यसभा सदस्य रामजी गौतम और जीजीपी के महासचिव बलबीर सिंह तोमर ने बीते शनिवार को भोपाल में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि बसपा राज्य की 230 सीटों में 178 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि जीजीपी 52 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।

उन्होंने कहा, "आगामी विधानसभा चुनाव में बसपा और जीजीपी का लक्ष्य है कि मध्य प्रदेश में दलितों, आदिवासियों और महिलाओं पर हो रहे अत्याचार को खत्म करते हुए गठबंधन की सरकार बनाई जाए।"

दोनों नेताओं ने संयुक्त रूप से कहा, "बसपा और जीजीपी का उद्देश्य है कि सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और विपक्षी कांग्रेस के तानाशाही और पूंजीवादी शासन से मध्य प्रदेश की जनता को राहत मिले और इस दोनों को मध्य प्रदेश से उखाड़कर हम गरीबों को उनका न्याय दिलाएं।"

मालूम हो कि साल 2018 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बसपा ने दो सीटें जीतीं थी, जिसमें से पार्टी का विधायक बाद में भाजपा में शामिल हो गया था।

वहीं अदर जीजीपी की बात करें तो लगभग तीन दशक पहले तत्कालीन अविभाजित मध्य प्रदेश में उसका गठन एक आदिवासी संगठन के रूप में हुआ था। जीजीपी ने साल 1998 के विधानसभा में एक सीट जीती थी।

वहीं साल 2003 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में उसने तीन सीटें जीतीं, जो उसका अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

इस संबंध में वरिष्ठ पत्रकार रशीद किदवई ने दावा किया कि 1991 में गठित जीजीपी आगामी विधानसभा चुनाव में अपने अनिश्चित भविष्य की ओर देख रही है। उन्होंने कहा कि हालांकि जीजीपी ने साल 2003 के विधानसभा चुनाव में जबरदस्त क्षमता दिखाई थी, लेकिन 2008 और 2013 में पार्टी कुछ खास नहीं कर सकी थी।

साल 2018 के चुनाव में जीजीपी ने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन किया था लेकिन उसका प्रदर्शन कोई खास नहीं था।

टॅग्स :मध्य प्रदेश चुनावबीएसपीकांग्रेसBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

मध्य प्रदेश अधिक खबरें

मध्य प्रदेशमध्यप्रदेश: पूर्व विधायक मुकेश चतुर्वेदी की बिगड़ी तबीयत, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तत्परता से एयरलिफ्ट कर कराया गया ग्वालियर शिफ्ट

मध्य प्रदेशMP Assembly Elections 2023: दो सीटों पर भतीजे परेशान कर रहे चाचा को, टिमरनी और देवतालाब में चाचा-भतीजे आमने-सामने

मध्य प्रदेशMadhya Pradesh: किसानों को भा रही भावांतर योजना, आज इस अंदाज में कहेंगे सीएम डॉ. मोहन को थैंक्स, जानें क्या है तैयारी?

मध्य प्रदेशयाचक की दीनता का दु:ख और दाता के स्वाभिमान का सुख

मध्य प्रदेशवनों से संबंधित प्रस्तावित नीति विचारोपरांत ही लागू होगी: मुख्यमंत्री मोहन यादव