मध्य प्रदेश में बाढ़ ने मचाई भारी तबाही, अब तक 105 लोगों की मौत

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: August 28, 2019 07:34 AM2019-08-28T07:34:21+5:302019-08-28T07:34:21+5:30

बारिश की मार में 208 मकान ढह गए और 20 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. ढाई हजार से ज्यादा मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है. इंसान तो इंसान पशु भी बारिश की मार नहीं झेल पाए. मंडला में 5, रायसेन में 10, मंदसौर में 22, शाजापुर में 53, झाबुआ में 5, सीहोर में 14, अलीराजपुर में 1, टीकमगढ़ में 21 और बड़वानी में 8 पशुओं की मौत की खबर है.

heavy Floods in Madhya Pradesh, killing 105 people so far | मध्य प्रदेश में बाढ़ ने मचाई भारी तबाही, अब तक 105 लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में बाढ़ ने मचाई भारी तबाही, अब तक 105 लोगों की मौत

Highlightsइंदौर में बारिश से उफने नाले को देखने के चक्कर में एक युवक अपनी जान गंवा बैठा. मौसम विभाग ने राज्य के 16 जिलों के लिए आगामी 24 घंटों में भारी बरसात की चेतावनी जारी की है.

मध्य प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. मालवा, बुंदेलखंड, मध्य क्षेत्र में मूसलाधार बारिश जारी है. प्रदेश के 34 जिले बाढ़ की चपेट में हैं. 270 कस्बों में बाढ़ के कारण तबाही मच गई है. 10 हजार से जादा लोग प्रभावित हुए हैं. बारिश ने इस बार ऐसा कहर ढाया कि 105 लोगों की मौत हो गई और मंडला, सीहोर, रतलाम, छिंदवाड़ा में 5 लोग अभी भी लापता हैं. भारी बरसात और बाढ़ के चलते राजधानी के केरवा बांध में 2 युवकों की बहने से मौत हो गई.

उधर, इंदौर में बारिश से उफने नाले को देखने के चक्कर में एक युवक अपनी जान गंवा बैठा. नाला देखने के चक्कर में पैर फिसला और सीधे पानी में जा समाया.घटना मंगलवार को सुभाष नगर की है. मौसम विभाग ने राज्य के 16 जिलों के लिए आगामी 24 घंटों में भारी बरसात की चेतावनी जारी की है. बारिश की मार में 208 मकान ढह गए और 20 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. ढाई हजार से ज्यादा मकानों को भारी नुकसान पहुंचा है.

इंसान तो इंसान पशु भी बारिश की मार नहीं झेल पाए. मंडला में 5, रायसेन में 10, मंदसौर में 22, शाजापुर में 53, झाबुआ में 5, सीहोर में 14, अलीराजपुर में 1, टीकमगढ़ में 21 और बड़वानी में 8 पशुओं की मौत की खबर है. पशुपतिनाथ मंदिर में पानी घुसा बाढ़ और बारिश के कारण फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. कहीं-कहीं तो पूरी फसल चौपट हो गई है. शाजापुर में 500 हेक्टेयर, सीहोर में 96, बड़वानी में 40, मंदसौर में 470, मुरैना में 155, झाबुआ में 163, विदिशा में 140 हेक्टेयर में लगी फसल बाढ़ और बारिश की भेंट चढ़ गई. शुरु आती आंकलन में बाढ़ और बारिश के कारण करोड़ों रु पए का नुकसान होने की रिपोर्ट है.

मंदसौर में भारी बारिश के बाद गांधी सागर बांध के 19 में से 3 गेट खोल दिए गए. बांध में पानी की आवक जारी है इसलिए 58095 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. शिवना नदी पर बने अटल सागर बांध के चार गेट खोल दिए गए हैं. प्रशासन ने निचली बस्तियों में अलर्ट जारी कर दिया है. पड़ोसी राज्य राजस्थान के कोटा जिले में भी बारिश के कारण अलर्ट जारी किया गया है. शिवना नदी में बाढ़ का पानी पशुपतिनाथ महादेव मंदिर के गर्भ गृह में घुस गया है. पशुपतिनाथ महादेव के चारमुख जलमग्न हो गए हैं. मंदिर परिसर खाली कराया जा रहा है. रतलाम-रेलवे ट्रैक पर पानी रतलाम में बारिश का पानी रेलवे ट्रैक पर भर गया. यहां स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 4 की पूरी पटरी डूब गई है.

इसका असर ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ा है. चार ट्रेन लेट हो गई हैं. इससे यात्री परेशान हो रहे हैं. रेलवे कर्मचारी पानी निकालने में जुटे हुए हैं. जावरा फाटक अंडरिब्रज में भी पानी भर गया है. अलीराजपुर में सोमवार शाम से लगातार तेज बारिश हो रही है. जिले के कई नदी-नाले उफान पर हैं. हतनी नदी, ओनखर नदी सहित छोटे-छोटे नाले भी उफन पड़े हैं. जोबट, उदयगढ़, कट्ठीवाड़ा ओर सोंडवा सहित जिले भर में बारिश जारी है. पुलिस मुखबिरी के संदेह में युवक की जनअदालत में हत्या सुधीर जैन। 

Web Title: heavy Floods in Madhya Pradesh, killing 105 people so far

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे