इंदौर: मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार ने राज्य के लोगों को बड़ी सौगात देते हुए कई परियोजनाओं की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुक्षी माइक्रो सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन किया और जनसभा को संबोधित किया।
रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज ने भूमि पूजन करते हुए घोषणा कि की मेघनाद घाट का और विकास किया जाएगा इसके साथ ही सरदार सरोवर तक क्रूज चलाए जाने की योजना है। सरकार के इस फैसले से राज्य में विकास अपनी नई राह पकड़ेगा वहीं, इन इलाकों के पास रहने वालों को रोजगार मिलेगा।
राज्य में विकास पर्व का आयोजन
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में विकास पर्व का आयोजन किया गया है जो कि 14 अगस्त तक चलाया जाएगा। इसके तहत प्रदेश के सभी जिलों में विकास कार्यों के भूमि पूजन/लोकार्पण के साथ ही जन संवाद, रोड शो आदि का आयोजन किया जाएगा।
इस कड़ी में सीएम शिवराज ने विकास पर्व का शुभारंभ करते हुए किसानों के लिए करीब 2771 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया।
उन्होंने कहा कि राजा-महाराजाओं, नवाबों और पिछली सरकारों के सालों साल के शासन में जितना विकास नहीं हुआ, उससे कई ज्यादा हमारी सरकार ने पिछले 20 सालों में कर दिखाया है।
सीएम ने कहा कि 20 वर्षों में सड़क, बिजली, पानी, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में कई बदलाव हुए हैं। केवल धार जिले में ही लगभग 3 हजार 300 किलोमीटर लंबाई की कुल 835 सड़कों का निर्माण एवं उन्नयन किया गया है।
जिले में 196 करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से 117 पुलों का निर्माण किया गया है। इसके अलावा जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर कई करोड़ की परियोजनाओं को जमीन पर उतारा जाएगा।
सीएम ने किया नर्मदा पूजन
जानकारी के अनुसार, भूमि पूजन से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मां नर्मदा की पूजा अर्चना की और उन्हें 551 मीटर की चुनरी चढ़ाई। इस दौरान सीएम ने भजन भी गया।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाड़ली बहना योजना सहित अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि ये प्रदेशवासियों की जिंदगी में सकारात्मक परिवर्तन ला रही हैं।
प्रधानमंत्री श्री मोदी के "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास" मंत्र को आत्मसात करके हम आगे बढ़ रहे हैं। साथ ही जन-कल्याण, सुराज और विकास को शासन का आधार-स्तंभ बनाकर जनता के जीवन को बदलने का काम भी किया जा रहा है।