लाइव न्यूज़ :

सीएम शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने किसानों को दिया तोहफा, 2771 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: July 17, 2023 12:40 IST

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कुक्षी माईक्रो उदवहन सिंचाई परियोजना प्रधानमंत्री जी के "पर ड्रॉप मोर क्रॉप" (पानी की प्रति बूंद से अधिक फसल) पर आधारित है। इसी मंत्र को अपना संकल्प बनाते हुए मध्यप्रदेश सरकार सिंचाई के क्षेत्र में नवाचार कर पानी की हर बूंद को उपयोगी बना रही है।

Open in App

इंदौर: मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार ने राज्य के लोगों को बड़ी सौगात देते हुए कई परियोजनाओं की शुरुआत की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुक्षी माइक्रो सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन किया और जनसभा को संबोधित किया।

रविवार को मुख्यमंत्री शिवराज ने भूमि पूजन करते हुए घोषणा कि की मेघनाद घाट का और विकास किया जाएगा इसके साथ ही सरदार सरोवर तक क्रूज चलाए जाने की योजना है। सरकार के इस फैसले से राज्य में विकास अपनी नई राह पकड़ेगा वहीं, इन इलाकों के पास रहने वालों को रोजगार मिलेगा। 

राज्य में विकास पर्व का आयोजन 

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में विकास पर्व का आयोजन किया गया है जो कि 14 अगस्त तक चलाया जाएगा। इसके तहत प्रदेश के सभी जिलों में विकास कार्यों के भूमि पूजन/लोकार्पण के साथ ही जन संवाद, रोड शो आदि का आयोजन किया जाएगा। 

इस कड़ी में सीएम शिवराज ने विकास पर्व का शुभारंभ करते हुए किसानों के लिए करीब 2771 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमि पूजन किया।

उन्होंने कहा कि राजा-महाराजाओं, नवाबों और पिछली सरकारों के सालों साल के शासन में जितना विकास नहीं हुआ, उससे कई ज्यादा हमारी सरकार ने पिछले 20 सालों में कर दिखाया है। 

सीएम ने कहा कि 20 वर्षों में सड़क, बिजली, पानी, सिंचाई, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि क्षेत्रों में कई बदलाव हुए हैं। केवल धार जिले में ही लगभग 3 हजार 300 किलोमीटर लंबाई की कुल 835 सड़कों का निर्माण एवं उन्नयन किया गया है।

जिले में 196 करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से 117 पुलों का निर्माण किया गया है। इसके अलावा जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर कई करोड़ की परियोजनाओं को जमीन पर उतारा जाएगा। 

सीएम ने किया नर्मदा पूजन 

जानकारी के अनुसार, भूमि पूजन से पहले सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मां नर्मदा की पूजा अर्चना की और उन्हें 551 मीटर की चुनरी चढ़ाई। इस दौरान सीएम ने भजन भी गया।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने लाड़ली बहना योजना सहित अन्य योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि ये प्रदेशवासियों की जिंदगी में सकारात्मक परिवर्तन ला रही हैं।

प्रधानमंत्री श्री मोदी के "सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास" मंत्र को आत्मसात करके हम आगे बढ़ रहे हैं। साथ ही जन-कल्याण, सुराज और विकास को शासन का आधार-स्तंभ बनाकर जनता के जीवन को बदलने का काम भी किया जा रहा है।

टॅग्स :Madhya Pradeshशिवराज सिंह चौहानBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अफसरों को अधिकाधिक अस्पतालों और डॉक्टर्स को आयुष्मान योजना से जोड़ने के निर्देश

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

मध्य प्रदेश अधिक खबरें

मध्य प्रदेशमध्यप्रदेश: पूर्व विधायक मुकेश चतुर्वेदी की बिगड़ी तबीयत, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तत्परता से एयरलिफ्ट कर कराया गया ग्वालियर शिफ्ट

मध्य प्रदेशMP Assembly Elections 2023: दो सीटों पर भतीजे परेशान कर रहे चाचा को, टिमरनी और देवतालाब में चाचा-भतीजे आमने-सामने

मध्य प्रदेशMadhya Pradesh: किसानों को भा रही भावांतर योजना, आज इस अंदाज में कहेंगे सीएम डॉ. मोहन को थैंक्स, जानें क्या है तैयारी?

मध्य प्रदेशयाचक की दीनता का दु:ख और दाता के स्वाभिमान का सुख

मध्य प्रदेशवनों से संबंधित प्रस्तावित नीति विचारोपरांत ही लागू होगी: मुख्यमंत्री मोहन यादव