BJP Kailash Vijayvargiya: मैं अब भी बड़ी भूमिका में और भाजपा का महामंत्री हूं, जानें नवनिर्वाचित विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री पद पर क्या कहा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 16, 2023 04:30 PM2023-12-16T16:30:09+5:302023-12-16T16:31:34+5:30

BJP Kailash Vijayvargiya: इंदौर-1 से विधायक चुने गए कैलाश विजयवर्गीय ने यह बात ऐसे वक्त कही, जब डॉ. मोहन यादव के मुख्यमंत्री पद की कमान संभालने के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति में विजयवर्गीय और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं की आगामी भूमिका को लेकर अटकलें तेज हो रही हैं।

BJP Kailash Vijayvargiya I am still in big role and General Secretary of BJP know what newly elected MLA Kailash Vijayvargiya said on post of Chief Minister | BJP Kailash Vijayvargiya: मैं अब भी बड़ी भूमिका में और भाजपा का महामंत्री हूं, जानें नवनिर्वाचित विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने मुख्यमंत्री पद पर क्या कहा

file photo

Highlightsराष्ट्रीय महासचिव के रूप में वह अब भी बड़ी भूमिका में हैं। 17 दिसंबर को आयोजित एक बैठक में इस विषय में निर्णय हो जाएगा।संसद की सुरक्षा में चूक के हालिया मामले को विपक्ष जबर्दस्ती तूल दे रहा है।

BJP Kailash Vijayvargiya: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नवनिर्वाचित विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के रूप में वह अब भी बड़ी भूमिका में हैं।

इंदौर-1 से विधायक चुने गए विजयवर्गीय ने यह बात ऐसे वक्त कही, जब डॉ. मोहन यादव के मुख्यमंत्री पद की कमान संभालने के बाद मध्य प्रदेश की राजनीति में विजयवर्गीय और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं की आगामी भूमिका को लेकर अटकलें तेज हो रही हैं। सियासी समीक्षक विजयवर्गीय को भी मुख्यमंत्री पद के दावेदारों में गिन रहे थे।

यह पूछे जाने पर कि क्या आने वाले दिनों में विजयवर्गीय सूबे में बड़ी भूमिका में नजर आएंगे, भाजपा के 67 वर्षीय नेता ने संक्षिप्त प्रतिक्रिया में कहा,‘‘मैं अब भी बड़ी भूमिका में हूं। मैं भाजपा का महामंत्री हूं।’’ यादव की अगुवाई वाली भाजपा सरकार के मंत्रिमंडल के प्रतीक्षित गठन पर उन्होंने कहा कि पार्टी की 17 दिसंबर को आयोजित एक बैठक में इस विषय में निर्णय हो जाएगा।

झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य धीरज प्रसाद साहू का नाम लिए बगैर विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस के एक सांसद से कथित तौर पर जुड़े परिसरों से करीब 400 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति मिलने के मामले को दबाने के लिए संसद की सुरक्षा में चूक के हालिया मामले को विपक्ष जबर्दस्ती तूल दे रहा है।

उन्होंने कहा कि संसद की सुरक्षा में चूक के मामले की जांच की जा रही है और खुद गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि सरकार इस प्रकरण की तह तक जाएगी। भाजपा महासचिव ने आगे कहा,‘‘इसके बावजूद यदि विपक्ष के लोग संसद में हंगामा कर रहे हैं, तो लगता है कि उनका इरादा नेक नहीं है।’’ 

Web Title: BJP Kailash Vijayvargiya I am still in big role and General Secretary of BJP know what newly elected MLA Kailash Vijayvargiya said on post of Chief Minister

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे