लाइव न्यूज़ :

'भाजपा ने जो कहा, उसे पूरा करके दिखाया', मध्य प्रदेश के रतलाम में बोले कैलाश विजयवर्गीय

By मुकेश मिश्रा | Updated: August 5, 2023 19:48 IST

इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने संबोधन में कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो कहती है उसे पूरा करके दिखाती है। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाकर इतिहास रचा गया और अयोध्या में श्री रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण भी शुरू हो चुका है। 

Open in App
ठळक मुद्देबीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा, जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाकर इतिहास रचा गयाबोले - एमपी विधानसभा में दो तिहाई बहुमत से जीत कर भाजपा पुनः सरकार बनाएगीभाजपा नेता ने कहा, कांग्रेस के शासनकाल में प्रदेश बीमारू कहलाता था

रतलाम: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को रतलाम जिले के सैलाना एवं रतलाम ग्रामीण विधानसभा के बांगरोद के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो कहती है उसे पूरा करके दिखाती है। जम्मू-कश्मीर में धारा 370 हटाकर इतिहास रचा गया और अयोध्या में श्री रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण भी शुरू हो चुका है। 

बीजेपी नेता ने कहा, एक देश दो विधान और दो निशान नहीं चलेंगे। पहले जम्मू-कश्मीर के जो हालात थे, वे किसी से छुपे नही है। आज वहां हर घर पर तिरंगा लहरा रहा है। रामलला हम आयेगे, मंदिर वही बनायेगे का नारा जब हम लगाते थे तो दिग्विजय सिंह कहते थे की तारीख़ नही बतायेंगे। लेकिन आज अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण हो रहा है और जनवरी में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा भी हो जाएगी। दिग्विजय सिंह और उनकी नेता सोनिया गांधी राम को काल्पनिक कहते थे, इसलिए उन्हे कहना चाहता हूं कि जनवरी मे आप वहां आकर दर्शन करें और अपने पाप धोंऐ। 

प्रदेश आज बीमारू राज्य से विकसित राज्य बन गया है     विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने कोविड की महामारी पर काबू पाया। प्रत्येक गरीब को पांच किलो अनाज निःशुल्क दिया जा रहा है। देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति के पद पर आदिवासी महिला को आसीन किया गया है। यह सभी कार्य भाजपा ही कर सकती है। मध्यप्रदेश में विधानसभा का चुनाव कार्यकर्ताओं के बल पर दो तिहाई बहुमत से जीत कर भारतीय जनता पार्टी पुनः सरकार बनाएगी। 

विजयवर्गीय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान गरीबों के लिए अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की है। कांग्रेस के शासनकाल में प्रदेश बीमारू कहलाता था। चारों और अंधकार था और चलने के लिए सड़क नही थी। 2003 में जब प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो सिंचाई का रकबा केवल साढ़े सात लाख हजार हेक्टेयर हुआ करता था। आज यह बढ़कर 47 लाख हजार हेक्टेयर से अधिक हो गया है। 

उन्होंने कहा, कांग्रेस राज में मात्र 5 हजार मेगावाट बिजली का उत्पादन था और आज 28 हजार मेगावाट उत्पादन हो रहा है। किसानों को सम्मान नीधि मे 12 हजार रूपये दिए जा रहे है। जो पहले कभी किसी सरकार ने नहीं दिया। आज भाजपा के शासनकाल में प्रदेश बीमारू राज्य से विकसित राज्य बन गया है। इसलिए हमें केन्द्र और प्रदेश सरकार के कार्य से जनता को अवगत कराकर उन्हें लाभ दिलाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आव्हान करते हुए कहा कि बूथ जीता चुनाव जीता के मंत्र का अनुसरण कर कार्यकर्ता पार्टी को जिताने का सकल्प लें।

टॅग्स :कैलाश विजयवर्गीयBJPमध्य प्रदेश चुनावMadhya Pradesh Elections
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतफिर खुलेगी आईएएस संतोष वर्मा की फाइल, हाईकोर्ट ने पुलिस जांच को दी मंजूरी

भारतमुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक, अफसरों को अधिकाधिक अस्पतालों और डॉक्टर्स को आयुष्मान योजना से जोड़ने के निर्देश

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

मध्य प्रदेश अधिक खबरें

मध्य प्रदेशमध्यप्रदेश: पूर्व विधायक मुकेश चतुर्वेदी की बिगड़ी तबीयत, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तत्परता से एयरलिफ्ट कर कराया गया ग्वालियर शिफ्ट

मध्य प्रदेशMP Assembly Elections 2023: दो सीटों पर भतीजे परेशान कर रहे चाचा को, टिमरनी और देवतालाब में चाचा-भतीजे आमने-सामने

मध्य प्रदेशMadhya Pradesh: किसानों को भा रही भावांतर योजना, आज इस अंदाज में कहेंगे सीएम डॉ. मोहन को थैंक्स, जानें क्या है तैयारी?

मध्य प्रदेशयाचक की दीनता का दु:ख और दाता के स्वाभिमान का सुख

मध्य प्रदेशवनों से संबंधित प्रस्तावित नीति विचारोपरांत ही लागू होगी: मुख्यमंत्री मोहन यादव