Assembly Elections 2023: "राहुल बाबा अब तो राम मंदिर बन गया, कम से कम जाकर प्रणाम करिये", अमित शाह ने 'इटली के लोग'का जिक्र करते हुए किया हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: October 29, 2023 10:26 AM2023-10-29T10:26:03+5:302023-10-29T10:29:12+5:30

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी भाजपा के पक्ष में वोट मांगते हुए विरोधी दल कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला है।

Assembly Elections 2023: "Rahul Baba now Ram temple has been built, at least go and pay obeisance", Amit Shah attacked while referring to 'people of Italy' | Assembly Elections 2023: "राहुल बाबा अब तो राम मंदिर बन गया, कम से कम जाकर प्रणाम करिये", अमित शाह ने 'इटली के लोग'का जिक्र करते हुए किया हमला

एएनआई

Highlightsगृहमंत्री अमित शाह ने एमपी चुनाव में कांग्रेस और गांधी परिवार पर बोला जबरदस्त हमला उन्होंने कहा कि "इटली के लोग" पीएम मोदी द्वारा कराये गए विकास कार्यों को नहीं समझ सकते हैंअयोध्या में भव्य राम मंदिर बन रहा है, राहुल बाबा को जाकर भगवान राम को प्रणाम करना चाहिए

भोपाल: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी भाजपा के पक्ष में वोट मांगते हुए विरोधी दल कांग्रेस पर जबरदस्त हमला बोला। गृहमंत्री शाह इस वक्त मध्य प्रदेश के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने शनिवार को कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में कांग्रेस पार्टी के साथ-साथ गांधी परिवार को घेरते हुए कहा कि "इटली के लोग" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कराये गए विकास कार्यों को नहीं समझ सकते हैं।

समाचार वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबित अमित शाह ने कहा, ''कांग्रेस हमें यह बताने की चुनौती देगी कि हम राम मंदिर का निर्माण किस दिन शुरू करेंगे। जब मैं भाजपा अध्यक्ष था तो यही राहुल बाबा थे, जो यह कह कर हमारा मजाक उड़ाते थे कि 'मंदिर वहीं बनाएंगे, पर तारीख नहीं बताएंगे'। लेकिन आज सारा देश देख रहा है।"

गृहमंत्री शाह ने छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव निर्वाचन क्षेत्र में कहा, "कांग्रेस और राहुल गांधी ने देखा कि हमने मंदिर का निर्माण शुरू किया और उसे पूरा भी करा रहे हैं। उद्घाटन की तारीख भी तय कर दी कि कब मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। अब क्या कहेंगे वो।"' शाह ने मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रमुख कहा।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अमित शाह ने राहुल गांधी पर व्यंग्य करते हुए कहा, ''कम से कम अब तो राहुल बाबा को जाकर भगवान राम को प्रणाम करना चाहिए।''

उन्होंने कहा, “चाहे राम मंदिर का निर्माण हो, धारा 370 को हटाना हो, तीन तलाक को ख़त्म करना हो, सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक करना हो, चंद्रयान हो, नई संसद का निर्माण हो या महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देना हो। मोदीजी ने इस देश का गौरव बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।”

शाह ने कहा, "मध्य प्रदेश कांग्रेस में केवल तीन परिवारों की चलती है और वो परिवार है दिग्विजय सिंह का, कमलनाथ का और सबसे सुप्रीम है गांधी परिवार।  गांधी परिवार द्वाराकमलनाथ के परिवारों को आदेश दिया जाता है, लेकिन विफलता की जिम्मेदारी दिग्विजय सिंह के परिवार पर डाल दी जाती है।"

अमित शाह ने आखिर में कहा, "इस साल मध्य प्रदेश के लोग तीन दिवाली मनाएंगे। पहली दिवाली, जो हम सभी हर साल मनाते हैं। दूसरी दिवाली मध्य प्रदेश में भाजपा की जीत पर मनाई जाएगी और तीसरी दिवाली तब होगी जब मोदी जी अयोध्या में राम मंदिर में भगवान राम का अभिषेक करेंगे।''

Web Title: Assembly Elections 2023: "Rahul Baba now Ram temple has been built, at least go and pay obeisance", Amit Shah attacked while referring to 'people of Italy'

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे