Assembly Elections 2023: "कांग्रेस चुनाव हारी, तो EVM, वैक्सीन और एक्जिट पोल पर फोड़ेगी ठीकरा", गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा..
By आकाश चौरसिया | Updated: December 2, 2023 17:01 IST2023-12-02T16:28:56+5:302023-12-02T17:01:38+5:30
कल काउंटिंग को लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि अगर कांग्रेस कल चुनाव हारती है तो वो सीधे वैकसीन, एक्जिट पोल जैसी चीजों को जिम्मेदार ठहराएगी। दूसरी तरफ काउंटिंग को लेकर दोनों पार्टी पैनी नजर कल रखने वाली है।

फोटो क्रेडिट- (एएनआई)
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 नतीजे से पहले गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कल का इंजतार करना चाहिए, देखिएगा कांग्रेस कल ईवीएम मशीन पर सवाल उठाएगा। इसके साथ ही एक्जिट पोल पर वे सवाल खड़े करेंगे। जब कांग्रेस पार्टी हारने लगेगी, वो आर्मी, वैक्सीन और एक्जिट पोल पर सवाल खड़े करेंगे।
मध्य प्रदेश चुनाव 2023 में 230 विधानसभा सीटों को लेकर कल फैसला सामने आ जायेगा। इस बीच भाजपा और कांग्रेस हाई अलर्ट मोड पर आ गए हैं, हर बूथ और हर वोट पर नजर रखने का एक्शन प्लान भी तैयार है। भाजपा ने मुख्यालय में सुबह से ही कंट्रोल रूम से काउंटिंग पर नजर बनाये रखने का फैसला लिया है। इसमें सीएम शिवराज चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, ज्योतिरादित्य सिंधिया एक कंट्रोल रूम में बैठकर नतीजे देखते रहेंगे और सभी सीटों के अपडेट लेंगे।
भाजपा ने इसके लिए एक लीगल टीम को 24 घंटे तैनात रहने के निर्देश दिए हैं। भाजपा की लीगल टीम शिकायतों पर समाधान के लिए तैनात रहेगी और जहां से भी शिकायत आई उसपर एक्शन लेगी।
#WATCH | Morena, MP: On MP Assembly election exit poll results, Home Minister Narottam Mishra says, "Wait till tomorrow, they (Congress) will raise questions on EVM machine, as they are raising questions on exit polls. When Congress party face defeat then they question Court,… pic.twitter.com/vKiZFsV6ts
— ANI (@ANI) December 2, 2023