Assembly Elections 2023: "कांग्रेस ने कड़ी मेहनत की लेकिन सरकार भाजपा की बनेगी", लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: December 3, 2023 08:00 AM2023-12-03T08:00:43+5:302023-12-03T08:03:48+5:30

लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन ने मध्य प्रदेश की सत्ता में भाजपा की वापसी को लेकर कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस से कड़ी टक्कर दी है लेकिन ऐसा नहीं है कि सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है। भाजपा के दोबारा सत्ता वापसी की अधिक संभावनाएं हैं।

Assembly Elections 2023: "Congress worked hard but BJP will form the government", said former Lok Sabha Speaker Sumitra Mahajan | Assembly Elections 2023: "कांग्रेस ने कड़ी मेहनत की लेकिन सरकार भाजपा की बनेगी", लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsसुमित्रा महाजन ने कहा कि इस चुनाव में कांग्रेस ने भाजपा को बेहद मजबूत टक्कर दी हैलेकिन साथ में महाजन ने यह भी कहा कि ऐसा नहीं है कि एमपी में सत्ता परिवर्तन होने जा रहा हैसुमित्रा महाजन ने कहा कि कांग्रेस से मिली कड़ी टक्कर के बावजूद भाजपा सरकार बनाएगी

इंदौर: लोकसभा की पूर्व स्पीकर और भाजपा की वरिष्ठ नेता सुमित्रा महाजन ने मध्य प्रदेश की सत्ता में भाजपा की वापसी को लेकर शनिवार को कहा कि इस विधानसभा चुनाव में विपक्षी दल कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिली है लेकिन ऐसा नहीं है कि सत्ता परिवर्तन होने जा रहा है। भाजपा के दोबारा सत्ता वापसी की अधिक संभावनाएं हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के बात करते हुए पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, जिसका देश के शिक्षित युवाओं पर सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।'

उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार अच्छा काम कर रही है और भाजपा शासित राज्य भी ऐसा ही कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में हमारी सरकार भी लोगों की सेवा में बहुत अच्छा काम किया है। हालांकि, मध्य प्रदेश में कुछ लोग पूछते हैं कि अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर का प्रयोग उत्तर प्रदेश की तरह क्यों नहीं किया जा रहा है तो मैं उनसे कहूंगा कि यह कोई सरकारी नीति नहीं है और इनका उपयोग केवल आवश्यकता पड़ने पर ही किया जाता है।''

महाजन ने अधिकांश एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश में भाजपा को बढ़त मिलने पर कहा, "मैं भी यह कह सकती हूं कि मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने की संभावना अधिक है, वैसे कांग्रेस ने भी बहुत अच्छा चुनाव प्रचार किया है।"

उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने इस बार मध्य प्रदेश में बहुत कड़ी मेहनत की। उनके नेता कमल नाथ और दिग्विजय सिंह  ने पार्टी के लिए जमकर प्रचार किया है। इसलिए मैं कह सकती हूं कि जब कठिन विरोधी आपके सामने मैदान में हों तो उनसे लड़ने में अधिक मज़ा आता है। मध्य प्रदेश में चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर है।"

लोकसभा की पूर्व स्पीकर ने आगे कहा, "हालांकि, मैं कहूंगा कि चुनाव प्रचार के दौरान लोगों पर भाजपा का अधिक प्रभाव पड़ा और वह मद्य प्रदेश में अगली सरकार बनाने जा रही है।''

इस बीच एएनआई से बात करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर से चुनाव लड़ रहे कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पार्टी में सभी को विश्वास है कि हम पांच राज्यों में से तीन में जीत हासिल करेंगे और वहां पर सरकार बनाएंगे।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "बीजेपी जिन पांच राज्यों में से तीन में सरकार बनाने जा रही है, उनमें मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के नाम शामिल हैं। हम मध्य प्रदेश में 160 से अधिक सीटें हासिल करेंगे और सरकार बनाएंगे।"

Web Title: Assembly Elections 2023: "Congress worked hard but BJP will form the government", said former Lok Sabha Speaker Sumitra Mahajan

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे