Assembly Elections 2023: '230 विधानसभा क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक 71.16 फीसदी हुआ मतदान", चुनाव आयोग ने कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 17, 2023 06:15 PM2023-11-17T18:15:03+5:302023-11-17T18:16:51+5:30

निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे मतदान के बारे में बताया कि म

Assembly Elections 2023: '71.16 percent voting took place in 230 assembly constituencies till 5 pm", Election Commission said | Assembly Elections 2023: '230 विधानसभा क्षेत्रों में शाम 5 बजे तक 71.16 फीसदी हुआ मतदान", चुनाव आयोग ने कहा

फाइल फोटो

Highlightsमध्य प्रदेश में शुक्रवार शाम 5 बजे तक कुल 71.16 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया हैआगर वालवा में 82 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि अनूपपुर में 74.85 प्रतिशत मतदान हुआइसके अलावा भोपाल में 59.19 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि छिंदवाड़ा में 78.85 प्रतिशत रहा

नई दिल्ली: निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा क्षेत्रों में चल रहे मतदान के बारे में बताया कि शुक्रवार शाम 5 बजे तक कुल 71.16 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक चुनाव आयोग ने बताया कि आगर वालवा में 82 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि अनूपपुर में 74.85 प्रतिशत मतदान हुआ।

इसके अलावा राजधानी भोपाल में 59.19 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि छिंदवाड़ा में 78.85 प्रतिशत, दमोह में 73.83 प्रतिशत, धार में 72.35 प्रतिशत, डिंडोरी में 78.30 प्रतिशत, दतिया में 69.66 प्रतिशत, इंदौर में 64.95 प्रतिशत और झाबुआ 73.10 प्रतिशत  मतदान हुआ। आयोग के मुताबिक शाम 5 बजे तक खरगोन में 75.54 फीसदी, मंदसौर में 78.07 फीसदी और नीमच में 81.19 फीसदी मतदान हुआ।

इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अनुपम राजन ने दोपहर 3 बजे के बाद चुनाव का विवरण देते हुए कहा था, "मध्य प्रदेश में दोपहर 3 बजे तक मतदान का प्रतिशत 60.52 प्रतिशत रहा। सबसे ज्यादा मतदान शाजापुर में हुआ, उसके बाद आगर-मालवा और नीमच में मतदान हुआ है। वहीं भोपाल, अलीराजपुर और ग्वालियर जैसे जिलों में अब तक सबसे कम मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया है।"

मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान शुक्रवार सुबह 7 बजे शुरू हो गया था। लगभग 42,000 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग भी उपलब्ध करायी गयी है। मतदान के दौरान सुरक्षा के लिए केंद्रीय बलों की लगभग 700 कंपनियां और राज्य के दो लाख पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

मध्य प्रदेश का यह चुनाव 2,500 से अधिक उम्मीदवारों के चुनावी भाग्य का फैसला करेगा। लगभग 5.59 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के पात्र हैं। इसमें 2.87 करोड़ पुरुष और 2.71 करोड़ महिला मतदाता शामिल हैं. अधिकारियों ने कहा कि 5,000 से अधिक बूथ महिलाओं द्वारा संचालित हैं और 183 मतदान केंद्र विकलांगों द्वारा संचालित हैं।

लोकसभा चुनाव से लगभग छह महीने पहले आने वाले ये चुनाव विभिन्न कारणों से भाजपा और कांग्रेस दोनों के लिए महत्वपूर्ण हैं। राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम समेत पांच राज्यों के लिए वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।

Web Title: Assembly Elections 2023: '71.16 percent voting took place in 230 assembly constituencies till 5 pm", Election Commission said

मध्य प्रदेश से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे