लाइव न्यूज़ :

Assembly election 2023: कांग्रेस ने BJP की 'मुख्यमंत्री लाडली बहन' योजना को मात देने के लिए किया ये बड़ा वादा

By आकाश चौरसिया | Updated: October 14, 2023 16:49 IST

गुरुवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने युवाओं और महिलाओं से वादा किया था कि सरकार बनी तो उन्हें वित्तीय सहायता दी जाएगी।

Open in App
ठळक मुद्देकांग्रेस ने भाजपा को टक्कर देने के लिए वादा कर दिया हैसाथ ही कहा सरकार बनने पर देंगे ये 11 योजनाभाजपा ने भी कांग्रेस के चुनावी वादे पर अब दांव चल दिया है

नई दिल्ली: भाजपा को विधानसभा चुनाव 2023 में टक्कर देने के लिए मध्यप्रदेश कांग्रेस ने स्कूली छात्रों को वित्तीय सहायता देने की घोषणा कर दी है। इस बात पर गुरुवार को एमपी में हुई रैली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मुहर लगाई थी।

असल में अभी शिवराज सरकार राज्य में "मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना" चला रही है। कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी ने कहा, इस योजना का जवाब है हमारा चुनावी वादा।

भाजपा नीत सरकार मध्यप्रदेश की बेटियों को इसी योजना के तहत पहले 1 हजार 250 रुपये दे रही थी, लेकिन बाद में सरकार ने इस स्कीम की राशि बढ़ाकर 3 हजार रुपये कर दी। अब कांग्रेस ने वादा किया है कि हमारे वादे के तहत छात्रों को 1500 रुपये सीधे उनके खाते में मिलेंगे। 

पिछले दिनों आदिवासी क्षेत्र में प्रियंका गांधी की रैली का आयोजन हुआ था, जहां उन्होंने कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को 1000 प्रति महीने देने की घोषणा की थी। इसके अलावा उन्होंने कहा कि अगर पार्टी सत्ता में आती है तो सरकार 9 से 10 कक्षा के छात्रों को 1500 रुपये हर महीने देगी। 

क्या है "मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना"? इस योजना को भाजपा नीत सरकार ने 28 जनवरी 2023 में शुरू किया हुआ है। 'मुख्‍यमंत्री लाड़ली बहना योजना' के तहत राज्य की महिलाओं को 1000 रुपये सरकार मुहैया करा रही है। यह महिलाओं के स्वास्थ्य और पोषण तथा आर्थिक प्रगति की दिशा के लिए दी जा रही है।

इसके साथ ही योजना का लक्ष्य आश्रित बच्‍चों के स्वास्थ्य, उनके पोषण स्तर में सतत सुधार और परिवार में महिलाओं की निर्णायक भूमिका को बढ़ाने के लिए यह कदम उठाया गया है। 

सीएम शिवराज ने कांग्रेस के वादे के बाद बढ़ाई लाडली बहन स्कीम की राशि

कांग्रेस के पदाधिकारी ने कहा कि पार्टी के किए वादे को काउंटर करने के लिए सीएम शिवराज ने "लाडली बहन स्कीम" की राशि 3000 रुपये कर दी है। यह अभी  तक 1000 रुपये प्रति माह थी, जो महिलाओं को मिल रही थी।

इसके साथ ही एलपीजी सिलेंडर के दाम भी 450 रुपये कर दिये है, कांग्रेस ने कहा कि पार्टी ने 500 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने का वादा किया था। 

सरकार बनने पर कांग्रेस इन 11 गारंटी को करेगी लागू-

कांग्रेस इससे पहले चुनाव के मद्देनजर 11 गारंटी की बात कर चुकी है। इनमें महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये देने की बात कही गई है, साथ ही एलपीजी सिलेंडर का दाम 500 रुपये करने का वादा किया। साथ ही कांग्रेस ने सरकारी कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम भी देना के लिए भी कहा है।

वहीं, किसानों के कर्ज भा माफ सरकार करेगी, ओबीसी को 27 फीसद का आरक्षण भी प्रदान करेगी और इसके साथ ही बिजली के पहले कनेक्शन मिलने पर 100 यूनिट की छूट देने का वादा भी किया है और 200 यूनिट पर 50 फीसद चार्ज लेने की बात कही। 

टॅग्स :कांग्रेसमध्य प्रदेशBJPशिवराज सिंह चौहानविधानसभा चुनाव 2023विधानसभा चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

मध्य प्रदेश अधिक खबरें

मध्य प्रदेशमध्यप्रदेश: पूर्व विधायक मुकेश चतुर्वेदी की बिगड़ी तबीयत, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की तत्परता से एयरलिफ्ट कर कराया गया ग्वालियर शिफ्ट

मध्य प्रदेशMP Assembly Elections 2023: दो सीटों पर भतीजे परेशान कर रहे चाचा को, टिमरनी और देवतालाब में चाचा-भतीजे आमने-सामने

मध्य प्रदेशMadhya Pradesh: किसानों को भा रही भावांतर योजना, आज इस अंदाज में कहेंगे सीएम डॉ. मोहन को थैंक्स, जानें क्या है तैयारी?

मध्य प्रदेशयाचक की दीनता का दु:ख और दाता के स्वाभिमान का सुख

मध्य प्रदेशवनों से संबंधित प्रस्तावित नीति विचारोपरांत ही लागू होगी: मुख्यमंत्री मोहन यादव