PKL 2019: भारत करेगा कबड्डी को ओलंपिक में शामिल करने की कवायद, जानिए क्या होगी प्रक्रिया

By भाषा | Published: October 7, 2019 04:20 PM2019-10-07T16:20:55+5:302019-10-07T16:20:55+5:30

भारत का शुरू से ही कबड्डी में दबदबा रहा है जो एशियाई खेलों का हिस्सा है। ऐसे में भारत सरकार पेरिस में 2024 में होने वाले ओलंपिक खेलों में कबड्डी को शामिल कराने के लिये अपनी तरफ से हर संभव कोशिश करेगी।

Will push for kabaddi's inclusion in next Olympics: Kiren Rijiju | PKL 2019: भारत करेगा कबड्डी को ओलंपिक में शामिल करने की कवायद, जानिए क्या होगी प्रक्रिया

PKL 2019: भारत करेगा कबड्डी को ओलंपिक में शामिल करने की कवायद, जानिए क्या होगी प्रक्रिया

खेल मंत्री कीरेन रीजीजू ने कहा कि सरकार पेरिस में 2024 में होने वाले ओलंपिक खेलों में कबड्डी को शामिल कराने के लिये अपनी तरफ से हर संभव कोशिश करेगी। रीजीजू ने रविवार को कहा, ‘‘कबड्डी इसका सटीक उदाहरण है कि किस तरह से ग्रामीण स्तर का खेल सफलतापूर्वक आगे बढ़ता है। यह मुझे खेल संस्कृति की शुरुआत लगती है जिसकी हमने भारत के लिये कल्पना की थी और अब जो वास्तविकता बनती जा रही है। ’’

उन्होंने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘‘कबड्डी अगले ओलंपिक का हिस्सा बने इसके लिये हम अपनी तरफ से हरसंभव प्रयास करेंगे। मैं इसके प्रति आश्वस्त हूं। ’’ खेल मंत्री ने नहीं बताया कि यह कैसे संभव होगा क्योंकि ओलंपिक में किसी नये खेल को शामिल करना काफी लंबी और जटिल प्रक्रिया है जिसके लिए बहुत लाबिंग करनी पड़ती है।

सबसे पहले खेल को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) से मान्यता मिलनी चाहिए। इसके बाद उसकी शासकीय संस्था को आईओसी से अंतरराष्ट्रीय महासंघ की मान्यता लेनी होगी। यह महासंघ इसके बाद ओलंपिक खेल के रूप में शामिल करने के लिये आवेदन करेगा।

यही नहीं आईओसी के लुसाने में 25 जून के सत्र में आईओसी ने कहा कि ओलंपिक खेल 2024 के कार्यक्रम में शामिल करने के लिये किसी अन्य खेल की सिफारिश नहीं की जा सकती है। भारत का शुरू से ही कबड्डी में दबदबा रहा है जो एशियाई खेलों का हिस्सा है।

Web Title: Will push for kabaddi's inclusion in next Olympics: Kiren Rijiju

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे