मुसीबत में घिरी कंपनी, कोबे ब्रायंट हेलीकॉप्टर क्रैश मामले में 2 अन्य परिवारों ने दर्ज कराया मुकदमा

By भाषा | Published: April 21, 2020 09:50 AM2020-04-21T09:50:29+5:302020-04-21T09:50:29+5:30

कोबे ब्रायंट का हेलिकॉप्टर जैसे ही कैलाबैसस शहर के ऊपर से गुजरा उसमें आग लग गई और वह क्रैश हो गया। इस हादसे में उनकी 13 वर्षीय बेटी गियाना मारिया की भी मौत हुई थी...

Two families of victims who died in Kobe Bryant crash sue helicopter company | मुसीबत में घिरी कंपनी, कोबे ब्रायंट हेलीकॉप्टर क्रैश मामले में 2 अन्य परिवारों ने दर्ज कराया मुकदमा

मुसीबत में घिरी कंपनी, कोबे ब्रायंट हेलीकॉप्टर क्रैश मामले में 2 अन्य परिवारों ने दर्ज कराया मुकदमा

कोबे ब्रायंट और उनकी बेटी के साथ हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए यात्रियों में से चार के परिवार के सदस्यों ने हेलीकॉप्टर का स्वामित्व रखने वाली और संचालन करने वाली कंपनी के खिलाफ मामला दायर कराया है।

ब्रायंट की पत्नी पहले ही मामला दायर करा चुकी थी। एक परिवार के तीन सदस्यों और ब्रायंट की 13 साल की बेटी की बास्केटबाल में मदद करने वाली महिला के परिवार की ओर से रविवार को लॉस एंजिलिस सुपीरियर कोर्ट में ये मामले ऑनलाइन दायर किए गए।

इन दो मामलों से लगभग दो महीने पहले ब्रायंट की पत्नी वेनेसा ने भी हेलीकॉप्टर का संचालन करने वाले आइलैंड एक्सप्रेस हेलीकॉप्टर्स इंक और इसका स्वामितत्व रखने वाले आइलैंड एक्सप्रेस होल्डिंग कॉर्प के खिलाफ मामला दायर कराया था।

एक मामला आरेंज कोस्ट कॉलेज बेसबॉल कोच जान एल्टोबेली, उनकी पत्नी कैरी और बेटी एलिसा की मौत के मामले में उनके दो बच्चों ने दायर किया है। एलिसा ब्रायंट की बेटी जियाना के साथ बास्केटबाल खेलती थी। वहीं दूसरा मामला क्रिस्टीना मासेर के पति और तीन बच्चों ने दायर किया है। क्रिस्टीना लड़कियों की बास्केटबाल टीम की कोचिंग में ब्रायंट की मदद करती थी।

बता दें कि अमेरिका के स्टार बास्केटबॉल खिलाड़ी कोबे ब्रायंट का अमेरिकी प्रांत कैलिफॉर्निया में जनवरी में एक हेलिकॉप्टर हादसे में निधन हो गया था। कोबे ब्रायंट को बास्केटबॉल की दुनिया के महानतम खिलाड़ी के रूप में जाना जाता था।

जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त ब्रांयट अपने प्राइवेट हेलिकॉप्टर से यात्रा कर रहे थे। यह हादसा अमेरिका के कैलीफोर्निया में हुआ, जिसमें कोबे ब्रायंट समेत 9 लोगों की मौत हुई थी।

Web Title: Two families of victims who died in Kobe Bryant crash sue helicopter company

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे