Pro Kabaddi League 2021: दबंग दिल्ली की जीत में चमके नवीन, 25 रेड में 24 अंक जुटाए, गत चैंपियन बंगाल वारियर्स को 52–35 से हराया
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 29, 2021 21:43 IST2021-12-29T21:42:03+5:302021-12-29T21:43:08+5:30
Pro Kabaddi League 2021:नवीन ने पीकेएल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 25 रेड में 24 अंक जुटाए जिससे दबंग दिल्ली ने पिछले सत्र के फाइनल में इसी टीम के खिलाफ हार का बदला चुकता कर दिया।

नवीन ने जल्द ही लीग में अपना लगातार 25वां सुपर 10 (10 अंक) बनाया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।
Pro Kabaddi League 2021: नवीन कुमार के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दबंग दिल्ली ने बुधवार को यहां प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के एकतरफा मुकाबले में गत चैंपियन बंगाल वारियर्स को 52–35 से हरा दिया।
नवीन ने पीकेएल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 25 रेड में 24 अंक जुटाए जिससे दबंग दिल्ली ने पिछले सत्र के फाइनल में इसी टीम के खिलाफ हार का बदला चुकता कर दिया। बंगाल वारियर्स के पास नवीन का कोई जवाब नहीं था और उन्हें विरोधी टीम के डिफेंस को भेदने में कोई परेशानी नहीं हुई।
A terrific win for Dabang Delhi K.C over Bengal Warriors 💥
— Sportskeeda (@Sportskeeda) December 29, 2021
📸 Pro Kabaddi League#ProKabaddiLeague#PKL2021#DELvKOLpic.twitter.com/4ZBy3EFiwl
नवीन के शानदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली की टीम ने शुरुआती 12 मिनट में ही दो बार विरोधी टीम को ‘आलआउट’ करके 21-7 की बड़ी बढ़त बना ली। नवीन ने जल्द ही लीग में अपना लगातार 25वां सुपर 10 (10 अंक) बनाया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।