Pro Kabaddi 2019: हरियाणा को हराकर टॉप पर मजबूत होना चाहेगी दबंग दिल्ली, कोच ने बताया क्या है प्लान

By सुमित राय | Published: September 6, 2019 06:40 PM2019-09-06T18:40:28+5:302019-09-06T18:40:28+5:30

इस सीजन में दिल्ली की टीम ने हरियाणा को एक बार हराया है लेकिन बीते सीजन में तीन मैचों में से दो में उसे हरियाणा के हाथों हार मिली थी।

Pro Kabaddi League 2019: Dabang Delhi vs Haryana Steelers Match Preview and Team Strategy | Pro Kabaddi 2019: हरियाणा को हराकर टॉप पर मजबूत होना चाहेगी दबंग दिल्ली, कोच ने बताया क्या है प्लान

Pro Kabaddi 2019: हरियाणा को हराकर टॉप पर मजबूत होना चाहेगी दबंग दिल्ली, कोच ने बताया क्या है प्लान

Highlightsदबंग दिल्ली को अगला मैच हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ कोलकाता में खेलना है।दिल्ली की टीम 12 में से 10 मैच जीतकर पहले ही प्लेऑफ में लगभग जगह बना चुकी है।

दबंग दिल्ली केसी को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में कोलकाता चरण में शनिवार को हरियाणा स्टीलर्स के साथ दो-दो हाथ करना है। दिल्ली की टीम 12 में से 10 मैच जीतकर पहले ही प्लेऑफ में लगभग जगह बना चुकी है और अब हरियाणा को हराकर वह टॉप पर मजबूती से विराजमान रहना चाहेगी।

दिल्ली की टीम ने अब तक खेले गए 12 में से 10 मैच जीते हैं। एक मैच टाई रहा है जबकि एक मैच में उसकी हार हुई है। इस सीजन में दिल्ली की टीम ने हरियाणा को एक बार हराया है लेकिन बीते सीजन में तीन मैचों में से दो में उसे हरियाणा के हाथों हार मिली थी।

दिल्ली की टीम का मनोबल काफी ऊंचा है। उसने अपने पिछले मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स के मुंह से जीत खींच ली थी। पिछले मैच को लेकर कोच कृष्ण कुमार हुड्डा ने कहा, ‘‘जो हिम्मत करता है, वही जीतता है। मैच पर जितना भी समय बिताना होता होता है और उस दौरान खिलाड़ियों को अपना श्रेष्ठ देना होता है। हमारे खिलाड़ी चैंपियन की तरह खेले और जयपुर के मुंह से जीत खींच लिया।’’

दिल्ली का अगला मैच हरियाणा से है और यह टीम भी काफी मजबूती से आगे बढ़ रही है। हरियाणा की टीम ने बुधवार को नई दिल्ली में गुजरात फार्च्यूनजायंट्स को हराया था और अब यह टीम पर जीत हासिल करते हुए लगातार चौथी जीत हासिल करना चाहेगी।

हरियाणा स्टीलर्स के कप्तान धर्मराज चेरालाथन ने आशा जताई है कि उनकी टीम आने वाले मैचों में अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखेगी। हरियाणा के साथ होने वाले मैच को लेकर हुड्डा ने कहा, ‘‘हम लड़ेंगे क्योंकि हम इसी काम के लिए आए हैं। हमारी विपक्षी टीम भी अच्छी है। हम इस टीम के खिलाफ अपना श्रेष्ठ देंगे।’’

कोच ने यह भी कहा कि प्लेऑफ काफी करीब है लेकिन उनकी टीम का मकसद अच्छे प्रदर्शन का है और वह इसी ओर बढ़ रही है। हुड्डा ने कहा,  ‘‘हम एक विश्वास के साथ खेल रहे हैं। प्लेऑफ हमसे दूर नहीं है लेकिन अभी हमारा ध्यान लगातार अच्छे प्रदर्शन पर है। हम अपने प्रशंसकों के लिए अच्छा खेलना चाहते हैं। बाकी चीजें अपने आप हमें मिल जाएंगी।’’

Web Title: Pro Kabaddi League 2019: Dabang Delhi vs Haryana Steelers Match Preview and Team Strategy

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे