Pro Kabaddi League 2019: सीजन-7 में 127 मैच समाप्त, जानिए कौन हैं टॉप-5 खिलाड़ी
By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: October 8, 2019 07:56 IST2019-10-08T07:56:10+5:302019-10-08T07:56:10+5:30
Pro Kabaddi League 2019: 7 अक्टूबर को ग्रेटर नोएडा में दो मुकाबले खेले गए। इस दौरान तेलुगू टाइटंस ने गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स को 48-38, जबकि तमिल थलाइवाज ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 35-33 से शिकस्त दी।

Pro Kabaddi League 2019: सीजन-7 में 127 मैच समाप्त, जानिए कौन हैं टॉप-5 खिलाड़ी
प्रो कबड्डी लीग-2019 में अब तक 127 मुकाबले समाप्त हो चुके हैं। दबंग दिल्ली, बंगाल वॉरियर्स, हरियाणा स्टीलर्स, यू मुंबा, बेंगलुरु बुल्स और यूपी योद्धा की टीमों ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है, जबकि निचली 6 टीमें सम्मान के लिए लड़ रही हैं।
7 अक्टूबर को ग्रेटर नोएडा में दो मुकाबले खेले गए। इस दौरान तेलुगू टाइटंस ने गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स को 48-38, जबकि तमिल थलाइवाज ने जयपुर पिंक पैंथर्स को 35-33 से शिकस्त दी।
आइए, एक नजर डालते हैं अब तक के टॉप रेडर और डिफेंडर्स पर...
प्रो कबड्डी लीग 2019: टॉप-5 रेडर:
प्रदीप नरवाल (पटना)- 302
पवन सेहरावत (बेंगलुरु)- 295
नवीन कुमार (दिल्ली)- 256
मनिंदर सिंह (बंगाल)- 205
सिद्धार्थ देसाई (टाइटंस)- 202
वहीं इस सीजन टॉप-5 डिफेंडर्स में संदीप कुमार धुल नंबर-1 बने हुए हैं। उन्होंने अब तक 22 मैचों में 73 टैकल प्वाइंट्स बना लिए हैं।
प्रो कबड्डी लीग 2019: टॉप-5 डिफेंडर:
संदीप कुमार धुल (जयपुर)- 73
सुमित (यूपी)- 65
फजल अत्राचलि (मुंबई)- 64
सुरजीत सिंह (पुणे)- 63
विशाल भारद्वाज (तेलुगू)- 62