Pro kabaddi League 2019 Point Table: 6 मैचों के बाद जानिए प्वाइंट्स टेबल में कैसी है टीमों की स्थिति, कौन हैं टॉप-10 रेडर-डिफेंडर

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: July 23, 2019 15:00 IST2019-07-23T14:55:30+5:302019-07-23T15:00:46+5:30

Pro Kabaddi League 2019 Point Table (प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 पॉइंट टेबल): मुंबई, बेंगलुरु और तेलुगू टाइंटस अपने 2-2 मैच खेल चुके हैं। इनमें से टाइटंस अपना खाता तक नहीं खोल सका है।

pkl 2019 point table, vivo pro kabaddi league 2019 updated point table online download pdf after 6 matches most raid and Tackle Points update | Pro kabaddi League 2019 Point Table: 6 मैचों के बाद जानिए प्वाइंट्स टेबल में कैसी है टीमों की स्थिति, कौन हैं टॉप-10 रेडर-डिफेंडर

Pro kabaddi League 2019 Point Table: 6 मैचों के बाद जानिए प्वाइंट्स टेबल में कैसी है टीमों की स्थिति, कौन हैं टॉप-10 रेडर-डिफेंडर

प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 में 6 मैच खेले जा चुके हैं। 9 टीमें अपने अभियान की शुरुआत कर चुकी हैं, जबकि दिल्ली, बंगाल और यूपी का पहला मैच खेला जाना बाकी है। फिलहाल जयपुर प्वाइंट्स टेबल में नंबर-1 बना हुआ है। इस टीम ने अपने पहले ही मैच में यू मुंबा को मात दी थी। मुंबई, बेंगलुरु और तेलुगू टाइंटस अपने 2-2 मैच खेल चुके हैं। इनमें से टाइटंस अपना खाता तक नहीं खोल सका है।

प्रो कबड्डी लीग सीजन-7 की प्वाइंट्स टेबल
रैंकटीममैचजीतहारड्रॉस्कोर डिफरेंसप्वाइंट्स
1जयपुर पिंक पैंथर्स1100195
2गुजरात फॉर्च्यून जायंट्स1100185
3तमिल थलाइवाज1100135
4हरियाणा स्टीलर्स1100105
5यू मुंबा2110-135
6बेंगलुरु बुल्स2110-165
7पटना पाइरेट्स1010-21
8तेलुगू टाइटंस2020-191
9पुणेरी पल्टन1010-100
10दबंग दिल्ली------
11बंगाल वॉरियर्स------
12यूपी योद्धा------

टॉप-10 रेडर्स में इस वक्त बेंगलुरु बुल्स के पवन कुमार सेहराव नंबर-1 बने हुए हैं। उन्होंने 2 मैचो में कुल 17 रेड प्वाइंट्स अपने नाम किए हैं। वहीं यू मुंबा के अभिषेक सिंह भी उनके ही बराबरी अंक लेकर संयुक्त रूप से इस स्थान पर हैं।

टॉप-10 रेडर-

1) पवन कुमार सेहरावत (बेंगलुरु बुल्स) - 17 रेड प्वाइंट्स (2 मैच)
1) अभिषेक सिंह (यू मुंबा) - 17 रेड प्वाइंट्स (2 मैच)
3) नवीन (हरियाणा स्टीलर्स) - 14 रेड प्वाइंट्स (1 मैच)
4) रजनीश (तेलुगू टाइटंस) - 12 रेड प्वाइंट्स (2 मैच)
4) राहुल चौधरी (तमिल थलाइवाज) - 12 रेड प्वाइंट्स (1 मैच)
6) दीपक निवास हुड्डा (जयपुर पिंक पैंथर्स) - 11 रेड प्वाइंट्स (1 मैच)
6) सिद्धार्थ देसाईं (तेलुगू टाइटंस) - 11 रेड प्वाइंट्स (2 मैच)
8) पवन कादियान (पुणेरी पल्टन) - 10 रेड प्वाइंट्स (1 मैच)
8) प्रदीप नरवाल (पटना पाइरेट्स) - 10 रेड प्वाइंट्स (1 मैच)
10) सुमित सिंह (बेंगलुरु बुल्स) - 9 रेड प्वाइंट्स (2 मैच)

इस वक्त टॉप-10 डिफेंडर्स में बेंगलुरु बुल्स के महेंद्र सिंह 2 मैचों में 8 टैकल प्वाइंट्स के साथ नंबर-1 स्थान पर काबिज हैं। वहीं अमित शेरॉन और सुनील कुमार, मंजीत छिल्लर और फजल अत्राचली 6-6 टैकल अंकों के साथ दूसरे पायदान पर हैं।

टॉप-10 डिफेंडर्स-

1) महेंद्र सिंह (बेंगलुरु बुल्स) - 8 टैकल प्वाइंट्स (2 मैच)
2) अमित शेरॉन (बेंगलुरु बुल्स) - 6 टैकल प्वाइंट्स (2 मैच)
2) सुनील कुमार (गुजरात फॉर्च्यू जायंट्स) - 6 टैकल प्वाइंट्स (1 मैच)
2) मंजीत छिल्लर (तमिथ थलाइवाज) - 6 टैकल प्वाइंट्स (1 मैच)
2) फजल अत्राचली (यू मुंबा) - 6 टैकल प्वाइंट्स (2 मैच)
6) अमित हुड्डा (जयपुर पिंक पैंथर्स) - 5 टैकल प्वाइंट्स (1 मैच)
6) सुरेंद्र सिंह (यू मुंबा) - 5 टैकल प्वाइंट्स (2 मैच)
8) अबोजार मेघानी - 4 टैकल प्वाइंट्स (2 मैच)
8) आशीष कुमार (बेंगलुरु बुल्स) - 4 टैकल प्वाइंट्स (2 मैच)
8) विशाल भारद्वाज (तेलुगू टाइटंस) - 4 टैकल प्वाइंट्स (2 मैच)

English summary :
Pro kabaddi League 2019 Updated Point Table: Six matches have been played in the Pro Kabaddi League Season-7. 9 teams have started their campaign, while the first match of Delhi, Bengal and UP is yet to be played. At present, Jaipur is on top in point table. This team beat Yu Mumba in their first match.


Web Title: pkl 2019 point table, vivo pro kabaddi league 2019 updated point table online download pdf after 6 matches most raid and Tackle Points update

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे