PKL 2019, Dabang Delhi vs U Mumba: नवीन कुमार ने रच दिया इतिहास, ड्रॉ खेलकर शीर्ष पर दिल्ली
By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: October 11, 2019 22:04 IST2019-10-11T22:04:43+5:302019-10-11T22:04:43+5:30
PKL 2019, Dabang Delhi vs U Mumba: इस मैच से पहले दिल्ली के 82 अंक थे लेकिन इस मैच के बाद उसके 85 अंक हो गए हैं और वह बंगाल वॉरियर्स को पीछे करते हुए पहले स्थान पर आ गई है।

PKL 2019, Dabang Delhi vs U Mumba: नवीन कुमार ने रच दिया इतिहास, ड्रॉ खेलकर शीर्ष पर दिल्ली
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि दबंग दिल्ली की टीम ने लीग चरण का अंत पहले स्थान के साथ किया हो। लीग के सातवें संस्करण में शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा स्थित शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में खेले गए अपने अंतिम लीग मैच में दिल्ली ने मुम्बा के साथ 37-37 से टाई खेला और अंकतालिका में पहले स्थान पर जगह बना ली।
इस मैच से पहले दिल्ली के 82 अंक थे लेकिन इस मैच के बाद उसके 85 अंक हो गए हैं और वह बंगाल वॉरियर्स को पीछे करते हुए पहले स्थान पर आ गई है।
दिल्ली ने पहले ही मिनट रेडिंग और डिफेंस में प्वाइंट निकाल लिया। वहीं मुंबई को खाता खोलने के लिए दूसरे मिनट का इंतजार करना पड़ा। मुंबई ने मैच के पांचवें मिन तक लीड अपने नाम कर ली थी, लेकिन 10वें मिनट इस टीम को ऑलआउट का सामना करना पड़ गया, जहां से दिल्ली ने दोगुनी बढ़त हासिल कर ली। पहले हाफ की समाप्ति तक दिल्ली ने 24-13 से लीड अपने पक्ष में रखी।
दूसरे हाफ की पहली ही रेड में मुंबई को ऑलआउट का सामना करना पड़ गया। इस बीच 27वें और 34वें मिनट दिल्ली को भी ऑलआउट झेलना पड़ा, जहां से मुंबई ने लगभग बराबरी कर ली थी। इस दौरान दिल्ली के डिफेंस से लगातार गलतियां हुईं और मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हो गया।
दिल्ली के लिए नवीन ने 12 अंक लिए। मुंबई अभिषेक ने भी सुपर-10 मारा। इस मैच के साथ नवीन कुमार ने इतिहास रचते हुए पीकेएल के किसी एक सीजन में 20 बार सुपर-10 लगाकर रिकॉर्ड भी बना दिया।