PKL 2019, Bengaluru Bulls vs Dabang Delhi, Semi Final 1: पहली बार फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचना चाहेगी दिल्ली

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: October 16, 2019 07:10 IST2019-10-16T07:10:24+5:302019-10-16T07:10:24+5:30

PKL 2019, Bengaluru Bulls vs Dabang Delhi, Semi Final 1, Live Streaming: बेंगलुरु बुल्स और दबंग दिल्ली के बीच इस मैच का प्रसारण शाम 7.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा।

PKL 2019 Bengaluru Bulls vs Dabang Delhi, Semi Final 1, Live match timing, venue, mobile streaming result highlights in hindi | PKL 2019, Bengaluru Bulls vs Dabang Delhi, Semi Final 1: पहली बार फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचना चाहेगी दिल्ली

PKL 2019, Bengaluru Bulls vs Dabang Delhi, Semi Final 1: पहली बार फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचना चाहेगी दिल्ली

प्रो कबड्डी लीग-2019 में 16 अक्टूबर को पहला सेमीफाइनल मुकाबला बेंगलुरु बुल्स और दबंग दिल्ली के बीच खेला जाना है। ये मैच अहमदाबाद के एका एरीना बाय ट्रांसस्टेडिया में खेला जाएगा।

इस सीजन कैसा रहा रिकॉर्ड: अंकतालिका पर नजर डालें, तो दिल्ली ने 22 में से 15 मैच जीते हैं। इस टीम को अब तक सिर्फ 4 हार का ही सामना करना पड़ा है। वहीं बेंगलुरु ने 22 में से 10 लीग मुकाबले गंवाए थे। रेडर पवन कुमार सहरावत (20 अंक) के एक और दमदार प्रदर्शन के बूते मौजूदा चैंपियन बेंगलुरु बुल्स ने एलिमिनेटर-1 में अतिरिक्त समय तक चले रोमांचक मुकाबले में यूपी योद्धा को 48-45 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है।

इन पर रहेंगी नजरें: बेंगलुरु के पवन कुमार 321, जबकि दिल्ली के नवीन कुमार 268 रेड अंक टीम के लिए जुटा चुके हैं। वहीं दिल्ली की ओर से रविंदर पहल 59 और बेंगलुरु की तरफ से महेंद्र सिंह 58 टैकल अंक जुटा चुके हैं।

कहां देख सकेंगे मैच: बेंगलुरु बुल्स और दबंग दिल्ली के बीच इस मैच का प्रसारण शाम 7.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी। मैच से जुड़ी खबरों और लाइव अपडेट के लिए lokmatnews.in पर विजिट करें।

बेंगलुरु बुल्स: 

रेडर: बंटी, लाल मेहर यादव, पवन कुमार सहरावत, रोहित कुमार, सुमित सिंह, विनोद कुमार।

डिफेंडर: मोहित सहरावत, राजू लाल चौधरी, विजय कुमार, महेंद्र सिंह, अमन, संदीप, सौरभ नंद, अजय, अमिल शेरॉन, अंकित।

ऑलराउंडर: आशीष कुमार, संजय श्रेष्ठ।

दबंग दिल्ली:

रेडर: अमल कादियान, चंद्रन रंजीत, नवीन कुमार, नीरज नरवाल, सुमित कुमार।

डिफेंडर: मोहित, विशाल माने, प्रतीक पाटिल, रविंदर पहल, अनिल कुमार, सईद गफ्फारी, सत्यवान, सुमित, जोगिंदर नरवाल, सोमबीर।

ऑलराउंडर: बलराम, मेराज शेख, विजय।

English summary :
The first semi-final match is to be played between Bengaluru Bulls and Dabang Delhi on 16 October in Pro Kabaddi League-2019. The match will be played at Eka Arena by Transstadia, Ahmedabad.


Web Title: PKL 2019 Bengaluru Bulls vs Dabang Delhi, Semi Final 1, Live match timing, venue, mobile streaming result highlights in hindi

कबड्डी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे