नई दिल्ली: कोल इंडिया (Coal India) की सहायक कंपनी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (WCL - Western Coalfields Limited) ने 303 पदों पर आवेदन मंगाए हैं। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड ग्रेजुएट अप्रेंटिस और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के अलग-अलग पदों पर भर्ती करने वाला है।
पदों का विवरण
ग्रेजुएट अप्रेंटिस - 101 पद
टेक्नीशियन अप्रेंटिस - 202 पद
कैसे करने आवेदन?
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। खास बात ये है कि इन पदों पर आवेदन कर रहे उम्मीदवारों को किसी तरह का कोई भी आवेदन शुल्क नहीं देना है। आवेदन प्रक्रिया निशुल्क है।
चयन प्रक्रिया
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। कोई लिखित परीक्षा या इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा। सिर्फ आवेदन में जमा किए गए दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
आवेदन के लिए जरुरी तारीख
इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 5 मई 2020 से शुरू हो रहे आवेदन ऑनलाइन भर सकते हैं। इन पदों के लिए 19 मई 2020 तक माध्यम के जरिए आवेदन किया जा सकता है। आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें।
शैक्षणिक योग्यताएं
ग्रेजुएट अप्रेंटिस- फुल टाइम बीई या बीटेक करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
टेक्नीशियन अप्रेंटिस - फुल टाइम डिप्लोमा इन माइनिंग / माइन सर्वेइंग करने वाले उम्मीदवार योग्य हैं।
दोनों पदों के लिए उम्मीदवारों का NATS पोर्टल पर एनरोल होना भी जरूरी है।
वेतमान
इन पदों के लिए चयनित हुए उम्मीदवारों को सबसे पहले 12 महीने की ट्रेनिंग मिलेगी। हर महीने ट्रेनिंग के दौरान स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। ऐसे में ग्रेजुएट अप्रेंटिस के पदों पर चयनित हुए उम्मीदवारों को 9 हजार रुपए हर महीने और टेक्नीशियन अप्रेंटिस के पदों पर 8 हजार रुपए हर महीने स्टाइपेंड मिलेगा। नियुक्ति सफल ट्रेनिंग के बाद मिलेगी।
वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें।