नई दिल्ली, 6 सितंबर: राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड को विज़ाज स्टील के नाम से भी जाना जाता है। Vizag Steel ने कई पदों पर जुनियर ट्रेनी की 664 भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन की अधिक जानकारी इच्छुक उम्मीदवार राष्ट्रीय इस्पात निगम (RINL) की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर vizagsteel.com चेक कर सकते हैं।
यदि 10वीं के साथ आपने ITI में भी डिप्लोमा हासिल किया है तो आप भी आरईएनएल की जुनियर ट्रेनी पोस्ट की भर्तियों का लाभ ले सकते हैं। Vizag Steel ने मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल के अलावा कई अलग-अलग पदों के लिए आवेदकों को आमंत्रित किया है। इच्छुक उम्मीदवार 25 सितंबर 2018 से पहले आवेदन कर सकते हैं।
यहां जानें Vizag Steel Recruitment 2018 पूरी डिटेल्स
पद का नाम- जुनियर ट्रेनीपदों की संख्या- 664 पदमैकेनिकल - 344इलेक्ट्रिकल - 203मेटॉलर्जी - 98इंस्टूमेंशन - 19
योग्यताएं-
इन पदों के लिए 10वीं के साथ इंजीनियरिंग में time ITI / Diploma होना अनिवार्य है। इसके लिए उम्मीदवार को संबंधित ट्रेड में डिप्लोमा हासिल होना चाहिए। Gen/OBC-NCL उम्मीदवारों को डिप्लामा में 60% मार्क्स होना अनिवार्य है। वहीं, SC/ST/PWD उम्मीदवारों को कम से कम 50% मार्क्स होना चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवारों को 1 जुलाई 2018 से 18 - 27 तक आयु सीमा निर्धारित किया है। इसके लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन कम्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा। इसके बाद सर्टिफिकेट वैरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन होने के बाद सेलेक्शन किया जाएगा।