लाइव न्यूज़ :

जूनियर ट्रेनी समेत कई पदों पर यहां निकली है भर्तियां, 10वीं व ITI पास कर सकते हैं आवेदन 

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 1, 2019 14:14 IST

vizag steel plant recruitment 2019: इच्छुक आवेदक आरआईएनएल की ऑफिशियल वेबसाइट https://rinl19.onlineregistrationform.org/RINL/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 21 अगस्त 2019 को तय की गई है। 

Open in App

राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड (RINL), विशाखापत्तनम ने अलग-अलग पदों पर आवदेकों के आमंत्रित किया है। इसके लिए आआईएनएल ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक आवेदक आरआईएनएल की ऑफिशियल वेबसाइट https://rinl19.onlineregistrationform.org/RINL/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 21 अगस्त 2019 को तय की गई है। 

दरअसल, राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड ने कुल 559 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इसके जरिए जूनियर ट्रेनी और ऑपरेटर कम मशीन (ओसीएम) ट्रेनी के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भर्तियां विषय और ट्रेड के आधार पर होंगी। जूनियर ट्रेनी की भर्ती अलग-अलग ब्रांच पर होगी। नीचे भर्ती संबंधित पूरा विवरण है। यहां

यहां जानें भर्ती संबंधित पूरा विवरण 

जूनियर ट्रेनी, कुल पद : 530 

ब्रांच का नामपदों की संख्याशैक्षणिक योग्यता 
मकेनिकल260 पदमैट्रिक/एसएससी पास होने के साथ फिटर/ मशीनिस्ट/ मिल राइट /टर्नर ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई और एनसीवीटी का सर्टिफिकेट होना चाहिए
इलेट्रिकल115 पदइलेक्ट्रिकल/ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए
मेटालॉर्जी86 पदमैट्रिक/एसएससी पास होने के साथ मेटालॉर्जिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
केमिकल 43 पदमैट्रिक/एसएससी पास होने के साथ केमिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या अटेंडेंट ऑपरेटर (केमिकल प्लांट) ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई 
इलेक्ट्रॉनिक्स5 पदमैट्रिक/एसएससी पास होने के साथ इलेक्ट्रिॉनिक्स/ इलेक्ट्रिॉनिक्स मकेनिक / मकेनिक कम ऑपरेटर /इलेक्ट्रॉनिक्स कम्यूनिकेशंस सिस्टम/ मकेनिक इंडस्ट्रीयल इलेक्ट्रिॉनिक्स ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई
इंस्ट्रूमेंटेशन9 पदस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग/ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
सिविल2 पदसिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
रिफ्रैक्टरी10 पदसिरामिक इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।
कुल   530 

इसके अलावा ऑपरेटर कम मशीन  ट्रेनी के लिए कुल पद  29 पर भर्तियां होनी है। इसके लिए शैक्षणिक योग्यता उम्मीदवार मैट्रिक/एसएससी पास होने के साथ किसी भी ट्रेड में दो वर्षीय आईटीआई और एनसीवीटी का सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके साथ ही किसी भी इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए।

वेतनमान : 16,800 रुपये।प्रशिक्षण ‌अवधि में पहले साल 10,700 रुपये और दूसरे साल 12,200 रुपये का स्टाइपेंड दिया जाएगा।

महत्वपूर्ण तारीख- 

आवेदन शुरू होने की तारीख- 1 अगस्त 2019आवेदन की अंतिम तारीख- 21 अगस्त 2019फीस जमा करने की अंतिम तारीख- 22 अगस्त अगस्त 2019एडमिट कार्ड जारी होने की अंतिम तारीख- 28 अगस्त 2019

बता दें की इसके लिए एग्जाम कंप्यूटर पर आधारित होगा।  

 

 

टॅग्स :नौकरी
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

कारोबारOmnicom layoffs: इंटरपब्लिक ग्रुप के टेकओवर के बाद मार्केटिंग की बड़ी कंपनी 4,000 से ज़्यादा की छंटनी, अपने कई ब्रांड करेगी बंद

क्राइम अलर्टजबरन धन की वसूली, पुलिसकर्मी सेवा से बर्खास्त सिपाही ध्रुव चंद्र-राजू यादव, जानें कहानी

कारोबारऐसी शिक्षा चाहते हैं जो करियर बनाने में सहायक हो?, 97 प्रतिशत भारतीय छात्र ने अध्ययन में किया खुलासा, विदेश में अध्ययन करने के लिए रोजगार, कार्य अनुभव और कौशल आवश्यक

रोजगार अधिक खबरें

रोजगारइसरो, बीपीएससी, राजस्थान सरकारी सेवा और बैंक ऑफ महाराष्ट्र में निकली बंपर भर्ती, सरकारी नौकरी के प्रतियोगी यहां जानें सब कुछ

रोजगारUPPBPB UP Police Recruitment 2022: जल्द होगी 26,382 पदों पर सिविल पुलिस और फायरमैन की भर्ती, जाने लास्ट डेट और अप्लाई का तरीका

रोजगाररेलवे भर्ती 2021: 3591 वैकेंसी के लिए आवेदन, कोई परीक्षा और इंटरव्यू नहीं, जानें प्रोसेस

रोजगारदिल्ली में सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका, 1800 पदों पर भर्ती शुरू, जानें डिटेल्स

रोजगारSUPER TET 2021: यूपी में सरकारी शिक्षक बनने का सुनहरा मौका, आवेदन की तारीख चार दिन में हो रही है खत्म, जानें सबकुछ