नई दिल्ली, 28 जून: नौकरी की तलाश कर रहे बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड ने जूनियर सिविल इंजीनियर के लिए भर्तियां निकाली हैं। इसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पहले ही जारी किया जा चुका है और विभाग कुल 175 पदों पर भर्तियां कर रहा है। हालांकि सबसे बड़ी बात ये है कि आज आवेदन करने की अंतिम तारीख है।
ये भी पढ़ें-बिहारः पुलिस विभाग में निकली बंपर भर्तियां, आवेदन करने की अंतिम तारीख है बेहद नजदीक
इच्छुक उम्मीदवार आवेदन के लिए बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड की अधिकारिक वेबसाइट www.bsphcl.bih.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ये सारी 175 वैकेंसी जूनियर इंजीनियर के लिए निकली है।
इस पद के लिए उम्मीदवार का किसी भी मान्यताप्राप्त संस्थान अथवा कॉलेज से तीन वर्षीय पूर्णकालिक सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना आवश्यक है। आवेदन करने वाले की उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष तक ही होनी चाहिए।
ये भी पढ़ें-भारतीय रेलवे ने निकाली 10वीं पास के लिए वैकेंसी, इन पदों पर जल्द करें अप्लाई
इन पदों के लिए सैलरी 25 हजार से 48 हजार प्रति माह और प्रोबेशन अवधि के बाद 47 हजार प्रति माह व अन्य भत्ते के साथ मिलेगी। वहीं विभाग ने इन पदों के लिए बिहार के SC/ST/PH वर्ग के लिए 375 रुपए और अन्य वर्ग के लिए 1500 रुपए का शुल्क रखा है।
ये भी पढ़ें-10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन
इसकी चयन प्रक्रिया कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के आधर पर होगी। उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आप इसका प्रिंट आउट अपने पास जरूर रख लें।लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!