UPSC Recruitment 2019: यूपीएससी ने निकाली कई पदों पर भर्तियां, जानिए कब है आवेदन की आखिरी तारीख
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 3, 2019 14:45 IST2019-09-03T14:45:12+5:302019-09-03T14:45:12+5:30
UPSC Recruitment 2019: इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार अन्य जानकारियां भी यहां से प्राप्त कर सकते हैं।

UPSC Recruitment 2019: यूपीएससी ने निकाली कई पदों पर भर्तियां, जानिए कब है आवेदन की आखिरी तारीख
सरकारी नौकरी की तलाश करने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी ने ग्रुप-ए (Group-A) में कई पदों पर आमंत्रित किया है। यह भर्ती सहायक कानूनी सलाहकार (असिस्टेंट लीगल एडवाइजर), प्रवर्तन निदेशालय (ED), राजस्व विभाग, वित्त मंत्रालय में होनी है।
इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवार अन्य जानकारियां भी यहां से प्राप्त कर सकते हैं।
बता दें कि इन विभागों मे चयनित उम्मीदवारों को सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के मुताबिक वेतन मुहैया करायी जाएगी। इसके लिए आवेदन की अंतिम तारीख 12 सितंबर 2019 तक तय किया गया है। भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारियां नीचे दी गई है।
आयु सीमा:
इसके लिए उम्मीदवारों की आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या समकक्ष से कानून में डिग्री, एलएलबी या मास्टर डिग्री या समकक्ष डिग्री एलएलएम।