सेना में निकली 392 पदों पर भर्तियां, 12वीं पास युवाओं के लिए है अच्छा मौका

By रामदीप मिश्रा | Published: January 11, 2019 12:54 PM2019-01-11T12:54:36+5:302019-01-11T12:54:36+5:30

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एनडीए और एनए के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UPSC NDA notification 2019 issued at upsc, apply till February 4 | सेना में निकली 392 पदों पर भर्तियां, 12वीं पास युवाओं के लिए है अच्छा मौका

सेना में निकली 392 पदों पर भर्तियां, 12वीं पास युवाओं के लिए है अच्छा मौका

नेशनल डिफेंस अकेडमी (NDA) और नेवल अकेडमी (NA) की परीक्षा का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एनडीए और एनए के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्याः एनडीए और एनए परीक्षा के माध्यम से 392 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

पदों का विवरणः नेशनल डिफेंस एकेडमी के लिए 342 पद हैं, जिनमें आर्मा के 208, नेवी के 42 और एयर फोर्स के 92 पद शामिल हैं। वहीं, इंडियन नेवल अकेडमी के लिए 50 पद आरक्षित हैं।

शैक्षणिक योग्यताः इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना चाहिए। 

परीक्षा की तिथिः इन पदों की भर्ती के लिए  21 अप्रैल, 2019 को परीक्षा का आयोजित की जाएगी। वहीं, नेवल एकेडमी कोर्स की परीक्षा 2 जनवरी, 2020 को आयोजित होगी।

चयन प्रक्रियाः उम्मीदवारों का चयन पहले लिखित परीक्षा और बाद में बुद्धिमत्ता व व्यक्तित्व परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन की अंतिम तारीखः उम्मीदवार 4 फरवरी, 2019 तक आवेदन कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदनः इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर लॉगइन कर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Web Title: UPSC NDA notification 2019 issued at upsc, apply till February 4

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे