संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर भारतीय वन सेवा मुख्य परीक्षा (Indian forest service main) का परिणाम जारी कर दिया है। इससे पहले यूपीएससी ने इस हफ्ते सिविल सर्विस मेन का परिणाम घोषित किया था, जिसकी परीक्षा 20 से 29 सितम्बर 2019 के बीच आयोजित की गई थी।
इंडियन फॉरेस्ट सर्विस की मुख्य परीक्षा जिन उम्मीदवारों ने पास किया है उन्हें पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए उपस्थित रहना होगा। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार पास हुए उम्मीदवारों को आयु, शैक्षिक योग्यता, समुदाय, ईडब्ल्यूएस, बेंचमार्क डिसएबिलिटी से संबंधित अपने दावों के समर्थन में मूल प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेजों जैसे टीए फॉर्म सहित सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स देना आवश्यक होगा।
बात करें इंटरव्यू (पर्सनैलिटी टेस्ट) की तो यह फरवरी 2020 में आयोजित किया जाएगा। इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को कमीशन, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, दिल्ली 69 पहुंचना होगा। इंटरव्यू देने वाले उम्मीदवार अपने एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.in से 24 जनवरी से डाउनलोड कर सकेंगे।