UPSC Engineering Services admit card 2020: आईईएस प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें इसे डाउनलोड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 12, 2019 12:30 PM2019-12-12T12:30:41+5:302019-12-12T12:30:41+5:30

आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आईईएस प्रीलीम्स के एग्जाम में सभी उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड लाना आवश्यक है। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड 5 जनवरी, 2020 तक प्राप्त कर सकते हैं।

UPSC Engineering Services admit card 2020 for prelims exam released Here know all how to download | UPSC Engineering Services admit card 2020: आईईएस प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें इसे डाउनलोड

UPSC Engineering Services admit card 2020- एडमिट कार्ड जारी (फाइल फोटो)

HighlightsUPSC के आईईएस प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, आधिकारिक वेबसाइट से करें डाउनलोडआईईएस प्रीलिम्स की परीक्षा 5 जनवरी, 2020 को होनी है

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय इंजीनियरिंग सर्विसेज (आईईएस) प्रीलिम्स परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। आईईएस प्रीलिम्स की परीक्षा 5 जनवरी, 2020 (रविवार) को आयोजित की जानी है।

आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आईईएस प्रीलीम्स के एग्जाम में सभी उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड लाना आवश्यक है। बिना एडमिट दिखाए किसी भी उम्मीवार को परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड 5 जनवरी, 2020 तक प्राप्त कर सकते हैं। इस परीक्षा को दो पाली में आयोजित किया जाएगा। पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक होगी। वहीं, दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होगी।

इस परीक्षा के जरिए आयोग केंद्र सरकार के अलग-अलग विभाग में 500 इंजीनियरिंग के पदों पर भर्तियां की जानी है।

UPSC IES Admit card 2020: ऑनलाइन ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

- सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद यहां पर ‘whats’ news’ पर जाकर Engineering Services (Preliminary) Examination, 2020 पर क्लिक करें।
-अब यहां पर दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद अगले लिंक पर क्लिक कीजिए।
- नीचे जाकर 'यस' पर क्लिक करने बाद रजिस्टर्ड आईडी या रोल नंबर में से किसी एक को सलेक्ट करें और मांगी गई जानकारी दर्ज करने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।

नोट: एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने से संबंधित शिकायत को आप यूपीएससी की आधिकारिक ई-मेल पर दर्ज सकते हैं। ये इस प्रकार हैं- upsc@nic.in (For Technical Problem), usengg-upsc@nic.in 

Web Title: UPSC Engineering Services admit card 2020 for prelims exam released Here know all how to download

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे