शिक्षकों के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, लेकिन आज है अप्लाई करने की अंतिम तारीख

By रामदीप मिश्रा | Published: June 18, 2018 05:14 AM2018-06-18T05:14:42+5:302018-06-18T05:14:42+5:30

उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन (Uttar Pradesh Public Service Commission/UPPSC) ने सहायक शिक्षक (प्रशिक्षित स्नातक ग्रेड) के पदों के लिए भर्तिया निकाली हैं।

uppsc recruitment 2018 today is last date to apply for assistant teacher posts | शिक्षकों के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, लेकिन आज है अप्लाई करने की अंतिम तारीख

शिक्षकों के पदों पर निकली बंपर भर्तियां, लेकिन आज है अप्लाई करने की अंतिम तारीख

नई दिल्ली, 18 जून: शिक्षकों की नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमिशन (Uttar Pradesh Public Service Commission/UPPSC) ने सहायक शिक्षक (प्रशिक्षित स्नातक ग्रेड) के पदों के लिए भर्तिया निकाली हैं। ये भर्तियां 10768 पदों के लिए होनी, जिसके लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन पहले ही जारी किया जा चुका है। 

ये भी पढ़ें-खुशखबरी: कर्नाटक राज्य पुलिस ने 3402 पदों के लिए निकाली वेकैंसी, जानें कैसे करना है अप्लाई

इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। सबसे खासबात यह है कि इन पदों पर आवेदन करने की आज अंतिम तारीख है। योग्य उम्मीदवारों रात 12 बजे से पहले आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें-राजस्थान बिजली विभाग को जूनियर इंजीनियर की है जरूरत, 1151 पदों के लिए निकाली वैकेंसी

इन पदों पर सामान्य वर्ग/अनारक्षित क वर्ग के लिए 125 रुपये और एस/एसटी/पीडब्लूजी वर्ग के लिए 65 रूपये और हैंडिकैप्ड के लिए 25 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। बता दें कि कुल 10768 पद है। इसमें महिलाओं के 5404 पद और पुरुष के 5364 पद शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें-इन सेक्टर्स में जल्द निकलने वाली है बंपर भर्ती, नौकरी पाना होगा आसान

सहायक शिक्षक (पुरुष/महिलाएं) हिंदी के लिए आवेदक को हिंदी में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय और बीएड के विषय के रूप में हिंदी के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए या फिर भारत में एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। 


ये भी पढ़ें-यहां निकली है लैब असिस्टेंट के 1200 पदों के लिए भर्तियां, ये है अप्लाई करने की आखिरी तारीख

सहायक शिक्षक (पुरुष/महिलाएं) अंग्रेजी के लिए आवेदक के पास भारत में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय और बीएड से अंग्रेजी साहित्य के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए या भारत में एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से समकक्ष डिग्री। 

ऐसे करें UPPSC Recruitment 2018 सहायक शिक्षकों के पद का आवेदन 

- इच्छुक आवेदक UPPSC के ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं। 
 
-  आवेदक  Assistant Teacher (Trained Graduate Grade) Examination – 2018 के लिंक पर क्लिक करें।
 
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरें और सब्मिट लिंक पर क्लिक करें। 

- यहां पॉसवर्ड जनरेट करें। 

- इसके बाद पूरा फॉर्म भरें भरें और फोटो, सिग्नेचर के साथ डॉक्यूमेंट्स सबमिट करें।

- फॉर्म फिल करने के बाद आवेदक फाइनल प्रिंट आउल ले लें। 

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें!

Web Title: uppsc recruitment 2018 today is last date to apply for assistant teacher posts

रोजगार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे