संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स (CAPF) का परिणाम घोषित हो गया। जिन उम्मीदवारों ने सीएपीएफ के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षाएं दी है वो अपना परिणाम यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर upsc.gov.in देख सकते हैं।
मालूम हो कि यूपीएससी ने सीएपीएफ की परीक्षा 18 अगस्त को आयोजित करायी थी। अलग-अलग परीक्षा केद्रों में आयोजित सीएपीएफ एग्जाम में लाखों उम्मीदवार शामिल हुए थे। बता दें की यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की सीएपीएफ की परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों की आर्म्ड पुलिस फोर्स के रूप में तैनाती होगी।
हालांकि यूपीएससी ने सीएपीएफ की लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। आर्म्ड पुलिस फोर्स की परीक्षा में पास होने के बाद उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट से गुजरना पड़ेगा। इसके बाद मेडिकल परीक्षा के लिए पास उम्मीदवारों को आमंत्रित किया जाएगा।
यूपीएससी सीएपीएफ की भर्ती और परीक्षा से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवारों को यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने होगा।
ऐसे करें यूपीएससी सीएपीएफ रिजल्ट चेक (How to Check UPSC CAPF Result 2019)
- सबसे पहले उम्मीदवार UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। - होमपेज पर UPSC CAPF Result 2019 के लिंक पर क्लिक करें। - उम्मीदवार यहां रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर करें।- कुछ देर बाद आपका रिजल्ट आपके होमस्क्रीन पर शो करेगा। - इस डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट करा लें।